रायगढ़ /नशीली टेबलेट के अवैध बिक्री की सूचना पर कार्रवाई करते हुए घरघोड़ा पुलिस ने 1,200 नग प्रतिबंधित टेबलेट के साथ आरोपी गिरफ्तार किया है, आरोपी पर थाना घरघोड़ा में एनडीपीएस एक्ट की कार्रवाई की जा रही है, दरअसल घरघोड़ा थाना प्रभारी निरीक्षक शरद चन्द्रा को मुखबीर से राकेश कुमार पटैल द्वारा घर पर चोरी-छिपे प्रतिबंधित टेबलेट की बिक्री करने की सूचना मिली,
जिसपर तत्काल थाना प्रभारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर अपने स्टाफ को तस्दीक, कार्यवाही के लिए ग्राम भेंगारी रवाना किया गया,घरघोड़ा पुलिस की टीम द्वारा गवाहों को साथ लेकर संदेही राकेश कुमार पटैल के घर दबिश दिया गया,
संदेही के पास रखे एक थैला में कुल 80 स्ट्रीप जिसके प्रत्येक स्ट्रीप में 15 नग प्रतिबंधित नशीली (Alprazolam Tablet) कुल 1200 नग कीमती 2560/- रूपये का मिला,इस संबंध में राकेश कुमार पटैल को नोटिस देकर दवाएं के बिक्री संबंधी कागजात पेश करने कहा गया जिसमें राकेश कुमार पटैल विफल रहा,
आरोपी राकेश कुमार पटैल पिता आनंदराम पटैल उम्र 36 वर्ष सा. भेंगारी, थाना घरघोड़ा, जिला रायगढ़ (छ.ग.) से विधिवत प्रतिबंधित टेबलेट की जप्ती कर आरोपी के कृत्य पर थाना घरघोड़ा में धारा 21 एनडीपीएस एक्ट की कार्रवाई की गई है,
पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन पर संपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक शरद चन्द्रा, सहायक उप निरीक्षक राजेश मिश्रा, आरक्षक हरीश पटेल, प्रहलाद भगत, महिला आरक्षक रशिम तिर्की की विशेष भूमिका रही है,,