होम Chhattisgarh रायगढ़

प्रेरिता महिला समिति द्वारा ग्रामीण महिलाओं के मध्य मनाया गया अंतर राष्ट्रीय महिला दिवस–

52

रायगढ़ / एनटीपीसी लारा की महिलाओं की सामाजिक संस्था प्रेरिता महिला समिति ने दिनांक 9 मार्च 2024 को समीपवर्ती ग्राम आड्मुड़ा के महिलाओं को स्वस्थ्य एवं स्वच्छता पर जागरूक करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया,

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती संगीता सिंह, अध्यक्षा, प्रेरिता महिला समिति की गरिमामय उपस्थिती रही। इस अवसर पर उपस्थित महिलाओं को सम्बोधन करते हुए श्रीमती संगीता सिंह ने महिलाओं को परिवार में सभी का देखवाल करते हुए खुद की देखभाल को नजरंदाज ना करने की आह्वान की, साथ ही ग्रामीण परिवेश में मिलनेवाले संसाधन का सूउपयोग करते हुए कैसे खुद को स्वस्थ रखना है,

उस पर चर्चा की एनटीपीसी स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख डॉ कल्पना प्रकाश तायदे, मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा महिलाओं की सु-स्वास्थ्य एवं व्यक्तिगत स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए एक व्याख्यान प्रस्तुत किया गया। साथ ही साथ बढ़ती उर्म में महिलाओं की शरीर में कैसा परिवर्तन आती है,

तथा हारमोन परिवर्तन के साथ कैसे उनकी मानसिक परिवर्तन आती है इस विषय पर विस्तृत जानकारी प्रदान कीगई । इस मौके पर उपस्थित महिलाओं को श्रीमती संगीता सिंह एवं प्रेरिता महिला स मिति की उपाध्यक्षा एवं कार्यकारिणी की सदस्याओं द्वारा मेमेंटों प्रदान कर सम्मानित किया गया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें