होम Chhattisgarh जशपुर

प्रेमिका के शौक पूरा करते-करते जा पहुंचा सलाखों के पीछे–

227

जशपुर /कहते है न जब प्यार का सुरूर चरम पर होता है तो प्रेमी अपनी प्रेमिका को खुश रखने के लिए किसी हद तक भी जाने को तैयार रहता हैं, चाहे फिर उसके लिए कुछ भी करना पड़े वो पीछे नहीं हटता है, ऐसा ही एक मामला सामने आया है. जहां अपनी प्रेमिका की जिद के आगे प्रेमी ने बाइक चोरी कर ली जिसके बाद अब पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है,


दरअसल जिले के बगीचा थाना क्षेत्र में डोड़की नदी के किनारे रखी लावारिस बाइक चोरी कर लेने के मामले में पुलिस ने इस प्रेमी जोड़े को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, मामले में थाना प्रभारी सतीश सोनवानी ने बताया कि एक दिन पहले विवेक जायसवाल ने डोड़की नदी के किनारे से बाइक चोरी हो जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी,

पुलिस ने इस मामले में सीसीटीवी फुटेज की जांच करने पर युवक-युवती की पहचान की गई थी, आरोपी युवक ने अपनी प्रेमिका की जिद पूरी करने के लिए चोरी करने की बात स्वीकार की है, इस मामले में प्रेमी युगल से चोरी की बाइक बरामद करने के बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है,

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें