होम Chhattisgarh रायपुर

बड़ी खबर:-इस तारीख को जारी होगी महतारी वंदन योजना की पहली किस्त,वर्चुअल जुड़ेंगे पीएम मोदी……..

39

रायपुर / महतारी वंदन योजना की राशि की पहली क़िस्त 10 मार्च 2024 को हस्तांतरित की जाएगी, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने एक्स पर ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है,कि छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना की पात्र 70 लाख से अधिक महिलाओं को इस योजना का लाभ मिलेगा,

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में 10 मार्च को प्रदेश की राजधानी रायपुर के साथ सभी जिला मुख्यालय, ब्लॉक मुख्यालय, नगरीय निकाय क्षेत्रों में महतारी वंदन सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा, इस अवसर पर प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी राज्य मुख्यालय, जिला मुख्यालय, ब्लॉक मुख्यालय एवं नगरीय निकायों में आयोजित कार्यक्रमों से सीधे वर्चुअल जुड़कर लोगों को संबोधित करेंगे और हितग्राहियों से बात करेंगे,

इस अवसर पर महतारी वंदन योजना के तहत प्रदेश की 70 लाख से अधिक महिलाओं के खाते में डी.बी.टी. के माध्यम से पहली किश्त का अंतरण किया जाएगा, इससे प्रत्येक माह महिलाओं के खाते में 1000 रूपये आएंगे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें