होम Chhattisgarh रायगढ़

होटल छुईया-भुईया में कोतवाली पुलिस की दबिश, 73 पाव देशी अंग्रेजी शराब बरामद,संचालक पर आबकारी एक्ट की कार्रवाई…

35

रायगढ़ / होटल छुईया-भुईया में कोतवाली पुलिस की दबिश, 73 पाव देशी अंग्रेजी शराब बरामद,संचालक पर आबकारी एक्ट की कार्रवाई, दरअसल लम्बे समय से शहर के होटल ढाबों में अवैध रूप शराब बिक्री की शिकायत आ रही थी,जिसपर संज्ञान लेते हुए कोतवाल ने अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हए इन पर नजर रखना शुरू किया, और जल्द ही इसके सुखद: परिणाम आये,

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शनिप रात्रे को मुखबिर ने सूचना दिया कि संजय मार्केट के छुईया-भुईया होटल (भोजनालय) में अवेध शराब का कारोबार चालू है,जिसपर कोतवाल ने अपने दलबल के साथ छुईया-भुईया होटल में दबिश दी, और होटल में टेबल के नीचे दो प्लास्टिक बोरी से 73 पाव देशी, अंग्रेजी शराब और 3 बियर बोतल कीमत करीब 7,780/- का शराब बरामद कर जप्त किया गया है,

होटल चलाने वाले वसीम मोहम्मद पिता बरकत मोहम्मद उमर 38 साल निवासी बीडपारा रायगढ़ पर थाना कोतवाली में आबकारी एक्ट की धारा 34(2),59(क) के तहत कार्यवाही की गई है,

वहीं एक अन्य कार्यवाही में कोतवाली पुलिस की टीम द्वारा रात्रि करीब 08 बजे आरोपी अमित कुमार बाला पिता अरुण कुमार बाला उम्र 26 साल निवासी चांदमारी मछली फार्म के पास रायगढ़ को पर्ल ग्रांड स्कूटी सीजी 13 ए.वाई. 6306 में अवैध बिक्री के लिए शराब परिवहन करते पकड़ा गया है,

आरोपी के कब्जे से 34 पाव देशी/अंग्रेजी शराब (कीमत ₹3320) जप्त किया गया है,इन शराब रेड कार्यवाही में सहायक उपरीक्षक इगेश्वर यादव, गौतम सिंह ठाकुर, आरक्षक उमाशंकर सिंह, कीर्ति सिंह राजपूत और संतोष कुमार जायसवाल शामिल थे,,

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें