होम Chhattisgarh रायगढ़

चक्रधरनगर पुलिस और साइबर सेल की टीम ग्राम नवागांव में की जुआ रेड कार्रवाई,04 जुआरियों से 2.46/- लाख जप्त, जुआरियों पर जुआ एक्ट के साथ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई….

34

रायगढ़ / चक्रधरनगर पुलिस और साइबर सेल की टीम ग्राम नवागांव में की जुआ रेड कार्रवाई,04 जुआरियों से 2.46/- लाख जप्त, जुआरियों पर जुआ एक्ट के साथ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई, दरअसल रायगढ़ पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन पर जुआ-सट्टा, अवैध शराब पर जिले में ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी है,

एसपी रायगढ़ के निर्देशन पर जिले के नव पदस्थ नगर पुलिस अधीक्षक आकाश शुक्ला द्वारा मुखबीरों को सक्रिय कर अवैध शराब और जुए पर कार्रवाई की जा रही है,इसी क्रम में आज दोपहर मुखबीर से मिली सूचना पर सीएसपी आकाश शुक्ला के नेतृत्व में थाना चक्रधरनगर एवं साइबर सेल की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम नवागांव में जुआ रेड कार्यवाही किया गया,

पुलिस टीम को मौके पर 04 व्यक्ति जुआ खेलते मिले, पुलिस की घेराबंदी देख एक व्यक्ति हीरो होंडा एक्टिवा से भागने लगा जिसे पुलिसकर्मियों ने दौड़ाकर पकड़ा,पकड़े गए चार जुआरियान- (1) जगनेश्वर साव पिता भारत लाल साव उम्र 50 साल निवासी वार्ड क्रमांक 6 चंद्रपुर जिला सक्ती (2) प्रकाश अग्रवाल पिता राजाराम अग्रवाल उम्र 38 साल निवासी गांधीगंज रायगढ़ (3) प्रदीप जायसवाल पिता स्वर्गीय जगदीश जायसवाल 60 साल पुरानी हटरी थाना कोतवाली (4) दयाराम अग्रवाल पिता रामकुमार अग्रवाल उम्र 65 साल दरोगा पर सिविल लाइन रायगढ़ के फड और पास से नगद 2,46,600 (दो लाख छियालीस हज़ार छः सौ रूपये ) और एक एक्टिवा स्कूटी की जप्ती की गई है,

जुआरियों के विरुद्ध थाना चक्रधरनगर में जुआ एक्ट की कार्यवाही के साथ पृथक से प्रतिबंधात्मक धाराओं पर कार्यवाही किया गया है,जुआ रेड कार्यवाही में नगर पुलिस अधीक्षक आकाश शुक्ला, थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव आहेर, सहायक उप निरीक्षक नंद कुमार सारथी, प्रधान आरक्षक महेंद्र कर्ष आरक्षक चूड़ामणि गुप्ता , नन्द कुमार पैकारा तथा साइबर सेल के प्रधान आरक्षक राजेश पटेल, दुर्गेश सिंह, आरक्षक प्रताप बेहरा, विकास प्रधान, शामिल थे,,

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें