होम Chhattisgarh रायगढ़

एनटीपीसी लारा स्वास्थ्य विभाग द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन–

53

रायगढ़ / रक्त दान जीवन दान को चरितार्थ करते हुए एनटीपीसी लारा एवं फोरतीस-ओप जिंदल अस्पताल की संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 03 मार्च 2024 को स्टबिलाइजेसोन केंद्र में रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया, शिविर का उदघाटन श्री अखिलेश सिंह, परियोजना प्रमुख (लारा) द्वारा किया गया,

इस शिविर में स्वेच्छासेवीओन से 30 यूनिट रक्त संग्रह किया गया जो की जरूरी कालीन समय में जरूरतमन्द मरीजों को प्रदान की जाएगी। शिविर में आए स्वेत्सासेवीयों का आभार प्रकट करते हुए श्री अखिलेश सिंह ने उनका धन्यवाद किया एवं आगे भी ऐसी पुनीत कार्य में बढ़ चढ कर हिस्सा लेनेके लिए आग्रह किया। साथ ही सभी लोगों को समाज हित में रक्तदान करने के लिए अपील की।

इस अवसर पर श्री राजीव रंजन, महाप्रबंधक (प्रचालन एव अनुरक्षण), श्री रवि शंकर, महाप्रबंधक (परियोजना) श्री सुब्रत कुमार स्वाइन, महाप्रबंधक (ईंधन प्रबंधन), मुख्य चिकित्सक अधिकारी डॉ कल्पना प्रकाश तायदे, श्रीमती संगीता सिंह, अध्यक्षा, प्रेरिता महिला समिति, यूनियन एवं असोशिएशन की पदाधिकारगण, कर्मचारी एवं डॉक्टर उपस्थित थे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें