होम Chhattisgarh रायगढ़

इस बात को लेकर बेटे ने मां को उतारा मौत के घाट–

129

रायगढ़ / चरित्र शंका को लेकर बेटे ने मां को उतारा मौत के घाट,दरअसल शहर के चक्रधर नगर थाना क्षेत्र से हत्या का मामला सामने आया है, जहाँ एक बेटे ने अपनी मां को कुल्हाड़ी से वार कर मौत के घाट उतार दिया है,

हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पुत्र मौके से फरार हो गया था, जिसे चक्रधर नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेज दिया है ये घटना बरलिया गांव की है,

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हत्यारा पुत्र विजय सारथी और मृतिका नंदिनी सारथी के बीच कुछ बातों को लेकर कल शाम विवाद हो गया, देखते ही देखते दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया की नौबत हत्या की आ गई,और फिरगुस्से में आकर पुत्र ने घर पर रखे कुल्हाड़ी से मां के ऊपर प्राण घातक हमला कर दिया,गले में गहरी चोट आने और अत्यधिक मात्रा में रक्तस्राव होने के कारण अभागी माँ ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, इधर हत्या करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया,

घर पर खून से लतपथ मां की लाश देखकर बेटी नेहा ने घटना की जानकारी चक्रधर नगर पुलिस को दी, सूचना पर डायल 112 और चक्रधर नगर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाते हुए चक्रधर नगर पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई , जिसे कुछ देर बाद पकड़ लिया और थाने ले आई,

मामले में पुलिस ने बताया कि हत्या की वारदात के बाद आरोपी ने धारदार कुल्हाड़ी को गड्ढे में छुपा दिया था, जिसे फिलहाल पुलिस ने जप्त कर लिया है,

मां के चरित्र को लेकर बेटे ने लगाया गंभीर आरोप – वही आरोपी पुत्र को अपनी मां के चरित्र को लेकर बीते कई दिनों से बातें सुनने को मिल रही थी, जिस वजह से चार-पांच दिनों से दोनों के बीच विवाद हो रहा था, और घटना दिन शाम को विवाद ज्यादा ही बढ़ गया और पुत्र ने मां की हत्या कर दी,

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें