होम राष्ट्रीय

दूल्हे की अजीबो-गरीब शर्त की वजह से बैरंग लौट गई बारात…….

208

नई दिल्ली /रांची/ वैवाहिक रस्म के दौरान दूल्हे की अजीबोगरीब शर्त की वजह से शादी टल गई और बारात को बैरंग लौटना पड़ा. वाकया झारखंड के गढ़वा जिले के केतार थाना क्षेत्र का है, दरअसल गढ़वा के धुरकी थाना क्षेत्र निवासी अंजनी कुमार की बारात केतार प्रखंड गई थी,बारातियों के स्वागत, जयमाल और द्वारपूजा के बाद जब दुल्हन के सिंदूरदान के रस्म का वक्त आया, तो दूल्हे ने शर्त रख दी कि वह लाइट बंद कर एकांत में यह रस्म पूरी करेगा,

इस अटपटे शर्त को सुन वर-वधू दोनों पक्ष के लोगों ने उसे बहुत समझाने की कोशिश की लेकिन वह अपनी शर्त पर अड़ा रहा, अंततः पंचायत बैठी और दोनों पक्षों की सहमति से शादी टाल दी गई,और दूल्हा पक्ष को हर्जाने के तौर पर 5.13 लाख रुपए दुल्हन पक्ष को देना पड़ा,फिर इसके बाद दूल्हा और बाराती बैरंग लौट गए…

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें