होम Chhattisgarh रायगढ़

विवाहिता से दुष्कर्म,रिपोर्ट पर जूटमिल पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी को पहुचाया सलाखों के पीछे….

72

रायगढ़ / विवाहिता से दुष्कर्म,रिपोर्ट पर जूटमिल पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी को पहुचाया सलाखों के पीछे, दरअसल बीते14 फरवरी को थाना जूटमिल में स्थानीय महिला द्वारा मालखरौदा जिला सक्ती के नीलकंठ बरेठ द्वारा शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक शोषण करने की रिपोर्ट दर्ज कराया गया,

महिला ने पुलिस को बताया कि नीलकंठ बरेठ से लगभग 07 माह पूर्व जान पहचान हुआ था, नीलकंठ बरेठ माईको फाईनेंस कंपनी में काम करता है और जूटमिल क्षेत्र में रहता था, महिला बताई कि नीलकंठ उसके घर भी आना जाना किया था,

जो अपना प्रेम प्रस्ताव रख कर शादी करने को कहता था, महिला ने आगे बताई कि घटना दिनाँक 11.02.2024 को घर पर अकेली थी, उसी रात नीलकठ बरेठ आया और शादी करने का झांसा देकर उससे शारीरिक संबंध बनाया और शादी करूंगा कहकर बिलासपुर ले गया और वहाँ भी शारीरिक संबंध बनाया,और अब नीलकंठ बरेठ शादी करने से इंकार कर रहा है,

युवती के लिखित आवेदन पर जूटमिल थाना प्रभारी निरीक्षक मोहन भारद्वाज द्वारा दुष्कर्म का अपराध नीलकंठ बरेठ (25 साल) पर दर्ज कर महिला अपराध को गंभीरता से लेते हुए आरोपी के फरार होने से पूर्व पुलिस टीम भेजकर गिरफ्तार कर लिया और अब आगे की कार्यवाही जारी है,,

   

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें