मध्य प्रदेश / मध्य प्रदेश के इंदौर में सड़क किनारे मिले लाश के मामले में खुलासा करते हुए पुलिस ने मृतक के भांजे को गिरफ्तार किया है, दरअसल मृतक की पत्नी और भांजे ने प्रेम प्रसंग और शराब पीने की बुरी आदत से परेशान होकर उसे मौत के घाट उतारा था,
इस वारदात में उन दोनों के साथ आरोपी भांजे के कुछ साथी भी शामिल है जिनमे दो आरोपी बालिग़ है चार नाबालिग हैं, मामले में एडिशनल डीसीपी इंदौर अभिनव विश्वकर्मा ने बताया कि द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में रूपसिंह राठौर नाम के शख्स की लाश बरामद हुई थी,
इस मामले में दुर्घटना के कोई साक्ष्य नहीं मिले थे जिसके बाद जांच के दौरान मृतक के भांजे से पूछताछ की गई,सख्ती से पूछताछ पर आरोपी ने हत्या की बात कबूल कर ली,आरोपी ने वारदात में शामिल अन्य आरोपियों की भी जानकारी दी, जिसके बाद उसके सभी साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया,
आरोपी शुभम ने पुलिस को बताया कि मृतक की पत्नी उसके शराब पीने से परेशान थी,इस वजह से उसने मामी के साथ मिलकर मामा की हत्या कर दी,आरोपी ने अपने कुछ दोस्तों को 20 हजार रुपए देकर हत्या में शामिल होने के लिए कहा था,
इसके बाद सभी ने मिलकर प्लान बनाया और आरोपियों ने वीडियो कॉल के माध्यम से हत्या की साजिश रची,सबसे ज्यादा फोन और वीडियो कॉल भांजे शुभम का मिला था, पुलिस मृतक की पत्नी का कॉल डिटेल निकाल रही है, आरोपियों ने सोने के दौरान पहले तकिये से उसका मुंह दबा दिया और फिर इसके बाद उसके सिर में पत्थर से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया,
इसके बाद इसे दुर्घटना दिखाने के लिए उसकी लाश को स्कूटी में बैठाकर दूर ले गए और उसे इस तरह रख दिया गया जैसे किसी दुर्घटना में उसकी मौत हुई है,आरोपियों ने खून से सने कपड़े को भी छिपा दिया था, फिलहाल हत्या की वारदात में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी कर लिया है,
अभी पत्नी को हिरासत में लिया जाना बाकी है, इस मामले में पूछताछ जारी है आशंका है इस केस में और कोई नई जानकारी भी सामने आ सकती है, आपको बता दें कि बीते दिनों इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में सड़क किनारे रूप सिंह नामक युवक का संधिग्ध परिस्थितियों में शव बरामद किया गया था,
मृतक रजाई गद्दे सिलने का काम करता था,बताया गया था कि वह बीती रात खाना खाने के बाद घर से कचरा फेंकने का कहकर निकला था, लेकिन देर रात तक घर पर नहीं लौटा जिसके बाद परिजनों ने उसे आसपास तलाश किया लेकिन वह कहीं नहीं मिला,,