होम मध्यप्रदेश

शादी के नाम पर लोगों के साथ धोखाधड़ी:-रास्ते से गायब हुई दुल्हन,दुल्हे को लगा 1.10 लाख रुपये का चुना……..

173

मध्यप्रदेश / मध्यप्रदेश के देवास जिले में शादी के नाम पर लोगों के साथ धोखाधड़ी की घटनाएं बढ़ रही हैं,यहाँ सात दिन के अंदर ऐसा दूसरा मामला सामने आया है,इसमें एक युवक के साथ 1.10 लाख रुपये लिए गए, शादी हुई और फिर अगले दिन रास्ते में जाते समय समय दुल्हन गायब हो गई,मामले में विजयागंज मंडी पुलिस ने दुल्हन सहित दो अन्य आरोपितों पर केस दर्ज किया है,वही पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार भी किया है और अब दुल्हन की तलाश जारी है,

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फरियादी तेजाराम जाट निवासी ग्राम सुनवानी गोपाल ने रिपोर्ट लिखवाई कि नौ जनवरी को उसकी शादी निशा उर्फ रानू निवासी बैराठी कालोनी इंदौर से उज्जैन के चिंतामण गणेश मंदिर के बाहर हुई थी, इससे पहले जितेंद्र निवासी नंदबाग कालोनी इंदौर, दिलीप निवासी आइडिया काम्प्लेक्स इंदौर के माध्यम से निशा से संपर्क हुआ था,

यहाँ दोनों पक्ष एक-दूसरे के घर भी गए थे और सहमति के बाद शादी हुई, शादी के पहले 10 हजार रुपये बाद में एक लाख रुपये लिए गए,इसके लिए आरोपितों ने किसी वकील के माध्यम से लिखा-पढ़ी भी करवाई ताकि तेजाराम व स्वजन को शंका न हो,लिखा-पढ़ी के चार हजार रुपये भी तेजाराम से ही लिए गए, शादी के बाद दुल्हन के साथ एक लड़की भी आई, जो उसी के साथ रात में सोई थी,

और अगले दिन 10 जनवरी को सुबह तेजाराम बड़नगर के लिए रवाना हुआ जहां वो काम करता है, इसी दौरान रास्ते में उज्जैन में लघुशंका के बहाने दुल्हन व उसके साथ वाली लड़की उतरी और दोनों गायब हो गईं,इसके बाद तेजाराम को ठगे जाने का एहसास हुआ,

और फिर उसने मामले की शिकायत पुलिस से की,पुलिस ने रविवार को निशा, जितेंद्र, दिलीप के खिलाफ धारा 420 के तहत केस दर्ज किया, मामले में निरीक्षक रवींद्र यादव ने बताया आरोपित जितेंद्र व दिलीप को गिरफ्तार कर लिया गया है, और दुल्हन निशा की तलाश की जा रही है…

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें