होम मुख्य समाचार

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने एनटीपीसी पावर परियोजनाओं को राष्ट्र को किया समर्पित…….

90

नई दिल्ली / माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज संबलपुर में आयोजजत एक काययक्रम के दौरान एनटीपीसी दार्लिपली सुपर थमयल पावर स्टेशन (2×800 MW), एनएसपीसीएल राउरकेला पीपी-2 एक्पेंशन प्रोजेक्ट (1×250 MW) का समर्पण किया और साथ ही एनटीपीसी तालचेर थर्मल पावर प्रोजेक्ट, स्टेज-3 (2×660 MW) का शिलान्यास भी किया। इन सभी पररयोजनाओं में कुल रु 28,978 करोड़ का निवेश किया गया है।

ओड़ीसा के सुंदरगढ़ जिले में स्थित दार्लिपली सुपर थर्मल पावर स्टेशन सुपेर्कृटिकल तकनीक (अत्यधिक प्रभावी) से युक्त पिट-हैड पावर स्टेशन है और अपने लाभार्थी राज्य जैसे उड़ीसा, बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखण्ड, गुजरात और सिक्किम को कम लागत की विद्युत की आपूर्ति कर रहा है।

स्टील प्लांट को भरोसेमंद विद्युत उपलब्ध कराने के लिए एनटीपीसी-सेल पावर कंपनी की 250मेगावॉट परियोजना राउरकेला स्टील प्लांट (आरएसपी) में स्थापित की गई है, जो आर्थिक विकास को सुनिश्चित करेगी।

इसके अलावा, एनटीपीसी ओड़ीसा के अनुगुल जिले में पुराने टीटीपीएस प्लांट परिसर में तालचेर थर्मल पावर प्रोजेक्ट, स्टेज-3 का विकास कर रही है, जिसे साल 1995 में ओड़ीसा राज्य विद्युत बोर्ड से एनटीपीसी द्वारा अधिग्रहीत कर लिया गया था। देश को 50 साल से अधिक सेवा प्रदान करने के बाद पुराने टीटीपीएस प्लांट को निसक्रिय कर दिया गया था।

आगामी प्लांट में अत्यधिक प्रभावी अल्ट्रा सुपर क्रिटकल टेक्नोलॉजी पर आधारित इकाइयाँ होंगी और पुराने टीटीपीएस प्लांट की तुलना में इसकी क्षमता तकरीबन तीन गुना होगी। इस परियोजना की 50 फीसदी क्षमता को ओड़ीसा राज्य को समर्पित किया गया है, अन्य लाभार्थी राज्य जैसे तमिलनाडु, गुजरात और असम को भी इस पिट-हैड स्टेशन से कम लागत की विद्युत प्राप्त होगी।

इस पररयोजना का निर्माण पर्यावरण के अनुकूल आधुनिक फीचर्श के साथ किया जा रहा है जैसे प्रभावी इलेक्टरोस्टेटीक प्रेसीपीटेटर, फ्लू गैस डिसल्फराइजेशन, बायो-मास फाइरिंग, कोयले के लिए कवर्ड स्टोरेज स्पेस। ऐसे में यह कोयले की खपत और कार्बोन डाई ऑक्साईड उत्सजन को कम करने में मददगार होगी।

क्षेत्र में रोजगार के प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष अवसर उत्पन्न करने के साथ-साथ ये पररयोजनाएं बुनियादी ढांचे के सुधार में भी योगदान देंगी। इन परियोजनाओं के विकास के साथ परियोजना से जुड़ी सड़क, ड्रेनेज एवं परिवहन एवं संचार प्रणालियों में सुधार होगा। एनटीपीसी आस-पास के समुदायों में शिक्षा, पेयजल, परिमल, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण, ग्रामीण खेलों आदी में सुधार लाने के लिए काम कर रही है। एनटीपीसी ने ओड़ीसा के सुंदरगढ़ में मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भी स्थापित किया है।

इस अवसर पर श्री रघुबर दास, माननीय राज्यपाल, ओड़ीसा, श्री नवीन पटनायक, माननीय मुख्य मंत्री, ओड़ीसा सरकार, श्री धमेन्द्र प्रधान, माननीय केन्द्रीय शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री, श्री अश्विनी वैष्णव, केन्द्रीय रेलवे, संचार एवं एलेक्ट्रोनिक्स एवं सूचना प्रोद्यौगीकी मंत्री, श्री बिश्वेस्वर टुडु, माननीय केन्द्रीय जनजातीय मामलों एवं जल शक्ति मंत्री, श्री नितेश गंगा देब, माननीय संसद सदस्य, श्री नाउरी नायक, ओड़ीसा विधानसभा के माननीय सदस्य, श्री गुरदीप सिंह, सीएमडी, एनटीपीसी एवं अन्य गणमान्य दिग्गज भी मौजूद रहे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें