होम Chhattisgarh रायगढ़

लोकतंत्र के महानायक होते है युवा मतदाता-कुलपति डॉ.ललित प्रकाश पटैरिया

35

14 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का हुआ आयोजन, नये मतदाताओं को ईपिक कार्ड देकर किया गया सम्मानित…….


रायगढ़ / भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आज जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा सृजन सभाकक्ष में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित शहीद नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ के कुलपति डॉ.ललित प्रकाश पटैरिया ने उपस्थित सभी लोगों को मतदाता दिवस की शपथ दिलाई।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस में महाविद्यालय एवं स्कूली छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। इस दौरान स्कूली बच्चों ने विभिन्न खूबसूरत रंगोली के माध्यम से लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया। मौके पर अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजीव कुमार पाण्डेय, डीएफओ रायगढ़ सुश्री स्टायलो मण्डावी, सहायक कलेक्टर श्री युवराज मरमट, संयुक्त कलेक्टर श्री डी.आर.रात्रे उपस्थित रहे।


       कुलपति डॉ.ललित प्रकाश पटैरिया ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज हम 14 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मना रहे है। राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य निर्वाचन विषयों में जागरूकता लाना और मतदाता पंजीकरण को विशेषकर नए-नए पात्र बने व्यक्तियों के लिए बढ़ावा देते हुए आसान बनाना है। बूथ लेवल अधिकारी जो क्षेत्र में आयोग के प्रतिनिधि होते हैं, मतदाता पंजीकरण में निर्णायक भूमिका निभाते हैं।

आप जिम्मेदार एवं निर्भीक होकर मतदान करें और अपने मत का सही उपयोग करें, यही लोकतंत्र है। जिम्मेदारी पूर्वक मताधिकार का उपयोग करें और अच्छे नागरिक बने। उन्होंने कहा कि नए मतदाता लोकतंत्र के महानायक होते है। उन्होंने सभी नये मतदाताओं को लोकतंत्र का हिस्सा बनने के लिए बधाई देते हुए अपने मताधिकार का निष्पक्ष प्रयोग करने हेतु कहा।


         अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजीव कुमार पाण्डेय ने संबोधित करते हुए कहा कि भारत के निर्वाचन आयोग की 25 जनवरी 1950 को स्थापना हुई थी। स्थापना दिवस मनाने के लिए 2011 से पूरे देश में हर साल 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है। राष्ट्रीय मतदाता का मुख्य उद्देश्य नागरिकों के बीच निर्वाचन जागरूकता पैदा करना है और उन्हें निर्वाचन प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करना है।

देश के मतदाताओं को समर्पित, राष्ट्रीय मतदाता दिवस का उपयोग मतदाताओं, विशेषकर नए पात्र युवा मतदाताओं के नामांकन के लिए भी किया जाता है। देश भर में इस समारोह के दौरान नए मतदाताओं को सम्मानित किया जाता है और उनका मतदाता फोटो पहचान पत्र सौंपा जाता है। इस दौरान कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य श्री राजेश डेनियल ने किया।


विशेष पुनरीक्षण 2023 एवं स्वीप कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले हुए सम्मानित
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर विशेष पुनरीक्षण-2023 एवं स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत सराहनीय कार्य करने वाले जिले में पदस्थ अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इनमें  सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं नायब तहसीलदार श्रीमती तृप्ति चंद्राकर, एनसीसी अधिकारी डॉ.शारदा घोघरे, सहायक प्राध्यापक श्री मिनेश पटेल, सहायक प्रोग्रामर श्री विभाष चन्द्र पाण्डेय, श्री कृष्ण कुमार गुप्ता, जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर श्री शिवाकांत इजारदार एवं श्री विकास रंजन सिन्हा, संगणक श्री छतराम महिलाने, श्री लारेंस केरकेट्टा, श्री भुवनेश्वर मालाकार, श्री बालमुकुन्द सिदार, श्री रितेश कुमार सिंह, श्री कृष्ण कुमार साव, श्री गोकुल सिदार, श्री रघुनाथ खडिया, श्री मनमोहन सोन, श्री अजेश लाल सहित जिले के विभिन्न स्कूलों एवं महाविद्यालय के कैम्पस अम्बेसडर को सम्मानित किया गया। इसी प्रकार प्रोफेसर नोडल अधिकारी पुरस्कार में सहायक प्राध्यापक मारग्रेट कुजूर तथा बीएलओ पुरस्कार में कु.पुष्पांजलि पटनायक, प्रधान पाठक श्री मनोज कुमार गुप्ता, प्रतिमा सिदार एवं रविलाल मेहरा सम्मानित हुए।


नये मतदाताओं को दिया गया ईपिक कार्ड
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर कुलपति डॉ.ललित प्रकाश पटैरिया ने लोकसभा निर्वाचन-2024 में पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करने वाले नये मतदाताओं को ईपिक कार्ड देकर सम्मानित किया। इनमें अनमोल अरोरा, आकाश निषाद, आदित्य बरेकर, स्नेहा बेरीवाल, दिलेश्वर भट्ट, अमित तिवारी, प्रज्जवल अग्रवाल शामिल थे।  


रंगोली एवं भाषण प्रतियोगिता के विजयी छात्र-छात्राएं को मिला प्रशस्त्रि पत्र
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा रंगोली बनायी गयी थी, जिन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इनमें प्रथम पुरस्कार राजीव गांधी नगर स्कूल को मिला। वहीं द्वितीय शास.चक्रधर नगर स्कूल एवं तृतीय स्थान किरोड़ीमल शास.कला एवं विज्ञान महाविद्यालय को मिला। इसी तरह भाषण प्रतियोगिता में नवीन दुबे एवं राहुल यादव को सम्मानित किया गया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें