रायगढ़ / भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन द्वारा 25 जनवरी याने की आज दोपहर 1 बजे से कलेक्टोरेट के सृजन सभाकक्ष में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शहीद नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ के कुलपति प्रो.डॉ.ललित प्रकाश पटैरिया उपस्थित रहेंगे।


          अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजीव कुमार पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस का उद्देश्य नागरिकों को मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराने और मताधिकार के प्रति जागरूक करना है। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के माध्यम से नागरिकों में निर्वाचन जागरुकता को प्रोत्साहित किया जाता है।  राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर निर्वाचक नामावली के संबंध में उल्लेखनीय कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पुरस्कृत किया जाएगा।

ये होंगे सम्मानित-राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर 15-लैलूंगा के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी सुश्री अक्षा गुप्ता, 19 धरमजयगढ़ के सहा.निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी श्री भोजकुमार डहरिया, नायब तहसीलदार श्रीमती तृप्ति चंद्राकर, जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर श्री विकास रंजन सिन्हा, एनसीसी अधिकारी डॉ.शारदा घोघरे, सहायक प्राध्यापक श्री मिनेश पटेल, श्री विभाष चन्द्र पाण्डेय, श्री लारेंस केरकेट्टा, श्री भुवनेश्वर मालाकार, श्री छतराम महिलाने, श्री गोकुल सिदार, श्री रघुनाथ खडिय़ा, श्री मनमोहन सोन, बालमुकुन्द सिदार, श्री रितेश कुमार सिंह, श्री कृष्ण कुमार साव सहित 55 कैम्पस अम्बेसडर अंतर्गत महाविद्यालय एवं स्कूली छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें