होम Chhattisgarh रायगढ़

पहले दोस्त की बहन पर डाले डोरे,फिर प्यार (शादी) करने के नाम पर लुटता रहा आबरू……….

36

रायगढ़ / पहले अपने दोस्त की बहन पर डोरे डालकर अपने प्यार के जाल में फसाया,फिर प्यार (शादी) करने के नाम पर लगातार लुटता रहा आबरू,और भर गया मन तो शादी से कर दिया इंकार,इधर अपना सबकुछ लुटाकर ठगी गई युवती मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी, जिसके बाद मामला पुलिस तक जा पहुचा, पीडिता की शिकायत पर मामला दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार,

दरअसल जिले के लैलूंगा थाना में स्थानीय युवती ने अपने परिजनों के साथ थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया है, कि उसके भाई का दोस्त परमेश्वर यादव (23 साल) ने उसे शादी का प्रलोभन देकर करीब 6 महीने से शारीरिक शोषण किया है,

मामले में थाने की महिला उप निरीक्षक मान कुंवर सिदार ने पीड़ित युवती से विस्तृत पूछताछ कर कथन लिया जिसमें युवती ने बताया है कि परमेश्वर यादव का उसके भाई से मित्रता थी और तुमको पसंद करता हु कह कर साथ शारीरिक संबंध बनाए थे यह सब कुछ एक साल पहले शुरू हुआ था,

युवती ने बताया कि करीब एक साल पहले परमेश्वर द्वारा पसंद करता हूं शादी करूंगा कह कर पिछले साल फरवरी माह में गांव के पास जंगल में घुमाने ले जाकर शारीरिक संबंध बनाया,जिसके बाद ये सिलसिला शुरू हुआ जिसमे उसने कई बार शारीरिक संबंध बनाएं हैं,

इसी बीच परमेश्वर ने चेन्नई चला गया था लेकिन जब भी गांव आता, तो मिलने को बुलाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा, वही इस महीने परमेश्वर चेन्नई से गांव वापस आया और जब उससे युवती ने शादी के लिए बोला तो परमेश्वर ने शादी से इंकार कर दिया,उसके बाद युवती ने अपने परिवार को दोनों के संबंधों के बारे में बताया,परिवार ने गांव में पंचायत मीटिंग करवाई, जिसमें परमेश्वर ने शादी से इंकार किया और मीटिंग से भाग गया,

फिर परिवार ने सलाह मशवरा करते के बाद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई,आरोपी परमेश्वर यादव के खिलाफ थाना लैलूंगा में दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया गया है,एफआईआर होने की जानकारी के बाद परमेश्वर यादव गांव से फरार होकर रिश्तेदारों के पास छिप रहा था, जिसे लैलूंगा थाना प्रभारी निरीक्षक मोहन भारद्वाज ने मुखबिर सूचना पर पत्थलगांव में दबिश देकर गिरफ्तार किया और आरोपी को घरघोड़ा न्यायालय भेजा गया,

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें