होम Chhattisgarh रायगढ़

भूमाफियाओं के गिद्ध दृष्टि से कैसे बचाएं सरकारी जमीन–??

42

रायगढ़ /रायगढ़ शहर में जिला प्रशासन ही अपनी ही सरकारी जमीनें नहीं बचा पा रहा है,जिससे भूमाफिया सरकारी जमीनों को भी बड़े आराम से बेच रहे हैं, शासकीय जमीनों पर अतिक्रमण को रोकने के बजाय इसे बढ़ावा देने में जुटा बात करें तो राजस्व विभाग छुटभैये भूमाफियाओं के आगे भी बौना नजर आ रहा है,

कौहाकुंडा और मेडिकल कॉलेज के चारों ओर धड़ल्ले से अवैध प्लॉटिंग की जा रही है,शहर के विस्तार के लिए योजना बनानी जरूरी है, यहाँ बिना सड़क के प्लॉट काटे जा रहे हैं, सड़क की जमीन पर भी कब्जा हो रहा है, मेडिकल कॉलेज रोड धीरे-धीरे सिकुड़ता जा रहा है,

अब भूमाफियाओं ने मेडिकल कॉलेज के पहले बह रहे नाला किनारे की जमीन भी कब्जानी शुरू कर दी है, नाले को पाटकर कई जगहों पर प्लॉट को बढ़ाया गया है,इस काम में शहर के कई व्यापारी भी शामिल हैं,इस रोड पर बिना डायवर्सन के कई निर्माण हो चुके हैं,कई डॉक्टरों ने क्लिनिक खोलने के लिए जमीनें ले ली हैं जो सड़क से लगकर हैं,

कई मेडिकल स्टोर संचालकों ने अवैध प्लॉटिंग के टुकड़े खरीदे हैं, राजस्व विभाग ने बिक्री नकल जारी कर इनकी रजिस्ट्री भी करवाई है,मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के ठीक सामने कई प्लॉट काटे गए हैं,अब मेडिकल कॉलेज के आगे रोड में अवैध कब्जे हो रहे हैं,

रायगढ़ और पुसौर तहसील की सीमा में आने वाली यह रोड हॉस्पिटल की वजह से बहुत व्यस्त होने वाली है, लेकिन रोड किनारे की सरकारी जमीन को दबाकर उसमें एप्रोच रोड बनाई जा रही है, करीब तीन जगहों पर पेड़ों की बेतहाशा कटाई की गई है,

बिना डायवर्सन के निर्माण कार्य हो रहे हैं, इस क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज के लिए आवंटित जमीन पर भी कब्जा हो चुका है, कुछ भूमाफिया सरकारी जमीन पर भी ठेले और गुमटियां खुलवा रहे हैं,कौहाकुंडा में हालात बेहद खराब हैं,यहां दो जमीन दलालों ने लोगों को एक-एक लाख में दो डिसमिल जमीन बेची है,कई लोगों को यहां अतिक्रमण करके बसाया गया है,धीरे-धीरे करके दस एकड़ जमीन पर स्लम बस्ती बसा दी गई है, एक तरफ भाजपा सरकार सुनियोजित विकास की बात कर रही है, वहीं दूसरी ओर झुग्गी बस्तियां बसाई जा रही हैं,,,,

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें