रायगढ़ / रायगढ़ कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों की बैठक ली,उन्होंने राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी राजस्व प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण सुनिश्चित करें, कलेक्टर गोयल ने राजस्व प्रकरणों की समीक्षा करते हुए ई-कोर्ट में पालन प्रतिवेदन, भूईया कार्यक्रम, भू-नक्शा संबंधित कार्यों की प्रगति में सत्यापित खातों की जानकारी लेते हुए डिजीटल हस्ताक्षर के प्रतिशत को बढ़ाने के निर्देश दिए,

उन्होंने प्रकरणों के निराकृत होते ही अभिलेख दुरूस्तीकरण का कार्य प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए,उन्होंने तहसीलवार अभिलेख शुद्धता में प्रगति लाने के निर्देश दिए,इस दौरान उन्होंने अविवादित, विवादित नामांतरण और अविवादित, विवादित बंटवारा, सीमांकन की समीक्षा की,

उन्होंने तहसीलवार लक्ष्य प्रदान करते हुए कहा कि अविवादित प्रकरण शत-प्रतिशत पूर्ण होनी चाहिए,उन्होंने प्रत्येक तहसीलदारों को पटवारियों का सीमांकन की साप्ताहिक समीक्षा करने के निर्देश दिए,पटवारियों द्वारा प्रकरणों में आवश्यक प्रगति नहीं लाने पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए,


कलेक्टर गोयल ने डायवर्सन प्रकरणों के प्रगति की जानकारी लेते हुए न्यायालयवार लंबित प्रकरणों की समीक्षा की, उन्होंने भू-भाटक वसूली शत-प्रतिशत करने के निर्देश तहसीलदारों को दिए,उन्होंने राजस्व अभिलेखों में आधार सीडिंग, मोबाइल नंबर, जेण्डर प्रवृष्टि में प्रगति लाने के निर्देश दिए,

उन्होंने भू-अर्जन प्रकरण के निराकरण व मुआवजा भुगतान के संबंध में समीक्षा करते हुए कहा कि अवार्ड आबंटित होने की पश्चात अनावश्यक लंबित नहीं होनी चाहिए, अवार्ड पारित होने के पश्चात अभिलेख दुरुस्ती का कार्य करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने लोक सेवा गारंटी अधिनियम, नजूल पट्टों का नवीनीकरण एवं वन संसाधन पत्रों के वितरण की भी समीक्षा की, इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री राजीव कुमार पाण्डेय, संयुक्त कलेक्टर श्री धनीराम रात्रे, समस्त एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं राजस्व आधिकारी उपस्थित रहें।


प्राकृतिक आपदा एवं सड़क दुर्घटना के प्रकरणों में शीघ्रता से करें कार्यवाही- कलेक्टर श्री गोयल ने आरबीसी 6-4 अन्तर्गत जनहानि की समीक्षा करते हुए लंबित प्रकरणों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रकरण में नियमानुसार कार्यवाही करते हुए अतिशीघ्र सहायता राशि प्रदान करने की दिशा में कार्य करें। उन्होंने कहा कि संबंधितों को आरटीजीएस के माध्यम से उनके खाते में राशि प्रदान करें, इस कार्य में उन्हे तीसरे व्यक्ति की आवश्यकता नहीं होनी चाहिए। उन्होंने सड़क दुर्घटना की समीक्षा करते हुए तहसीलवार राशि मांग पत्र बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोई भी किसी व्यक्ति कि सड़क दुर्घटना में मृत्यु होने पर उन्हें तात्कालिक राशि के साथ ही पंचायत से अंत्येष्टि एवं उस व्यक्ति की बीमा से संबंधित जानकारी लेते हुए लाभ दिलाना सुनिश्चित करें।


फरवरी अंतिम तक पूर्ण करें जाति प्रमाण पत्र जारी करने का कार्य- श्री कार्तिकेया गोयल ने सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि बीईओ से समन्वय कर सभी बच्चों का जाति प्रमाण पत्र बनाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि फरवरी अंतिम तक सभी बच्चों के जाति प्रमाण पत्र शत-प्रतिशत बनने चाहिए। इसमें बच्चों एवं उनके परिजनों को अनावश्यक परेशानी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कुछ अनुविभाग में जाति प्रमाण-पत्र बनाने में बेहतर कार्य हुए है, जहां प्रगति कम है वहां तेजी लाने के निर्देश दिये।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें