रायपुर/ शक में अंधे पति ने अपनी पत्नी की गला रेतकर कर दी हत्या, दरअसल राजधानी रायपुर के खमतराई इलाके में अवैध संबंध के शक में अंधे एक पति ने अपनी पत्नी की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी,और हत्या के बाद थाने पहुंचा और घटना की जानकारी पुलिस को दी,पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर 302का मामला दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है,
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना खमतराई थाना के रामेश्वर नगर की है ,जहाँ रहनेवाला राधेश्याम वर्मा अपनी पत्नी काजल वर्मा के चरित्र पर संदेह करता था और इस बात को लेकर दोनों में लगातार विवाद होता था, आज भी इसी बात को लेकर विवाद हुआ देखते ही देखते दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ा कि आरोपी पति ने अपनी पत्नी का गला रेतकर हत्या कर दी,
घटना के बाद आरोपी खुद खमतराई थाने पहुंचां और इसकी जानकारी पुलिस को दी, पुलिस ने आरोपी के बयांन पर कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर लिया है और घटना के संबंध में पूछताछ कर रही है,