होम Chhattisgarh रायगढ़

लुप्त हो रही पतंगबाजी की परम्परा को आगे बढ़ाने का प्रयासरत,JCI नटवर स्कूल में करेगी दो दिवसीय काइट्स फेस्टिवल का यादगार आयोजन……. 

76

रायगढ़ / रायगढ़ शहर की सामाजिक संस्था जेसीआई के सदस्यों द्वारा विगत तेरह वर्षों से मकर संक्रांति के पावन अवसर पर लुप्त हो रही पतंग बाजी की परंपरा को अक्षुण्य रखने के लिए भव्यता के साथ काइट फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है,

इसी परंपरा का निर्वहन करते हुए इस बार भी शहर के नटवर स्कूल मैदान में अध्यक्ष विकास अग्रवाल व कार्यक्रम समन्वयक पूर्व अध्यक्ष नीतेश अग्रवाल सीए, विकास अग्रवाल व सभी सदस्यों के मार्गदर्शन में 13 व 14 जनवरी को दो दिवसीय काइट्स फेस्टिवल का आयोजन सुबह 11 बजे से रात 10 बजे तक किया जा रहा है, जिसका शुभारंभ शहर के विशिष्टगणों की उपस्थिति में होगा,

जेसीआई पूर्व अध्यक्ष व काइट फेस्टिवल समन्वयक नीतेश अग्रवाल सीए ने बताया कि जेसीआई संस्था का यह कार्यक्रम पूरी तरह से पारिवारिक रहेगा,जिसमें बच्चों से लेकर बड़ों तक के लिए विविध कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा,जिसके अंतर्गत अनेक लजीज व्यंजनों का फूड स्टाल, म्यूजिक हौजी, बच्चों के लिए विविध गेम्स जैसे शानदार कार्यक्रम को नवआयाम दिया जा रहा है जिसका शहरवासी भरपूर लुत्फ उठाएंगे,

काइट्स फेस्टिवल में सुबह 11 बजे से रात 10 बजे तक बच्चे व बड़े लोग आसमान में रंग बिरंगे पतंग उड़ाकर व गेम्स का आनंद लेंगे, वहीं पतंग विशेषज्ञ लोग पतंग उडाना भी सिखायेंगे। सुबह से शाम तक पतंग बाज़ी का शानदार कार्यक्रम होगा।वही काइट्स फेस्टिवल में बच्चों के लिए अनेक गेम्स , झूले सहित मनोरंजन की व्यवस्था की गई है, जहाँ बच्चे ग्रुप में शामिल होकर इन सभी मनोरंजन के साधनों का मजा लेंगे, वहीं इस आयोजन को लेकर लोगों में भी अपार उत्साह है,

इसी तरह दो दिवसीय काइट्स फेस्टिवल के आयोजन को भव्यता देने जेसीआई के पूर्व अध्यक्ष व कार्यक्रम समन्वयक नीतेश अग्रवाल सीए, कार्यक्रम समन्वयक विकास अग्रवाल, सचिव सुमित अग्रवाल दीपक, सचिन अग्रवाल, प्रतीक अग्रवाल, अजय अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, रजत बट्टीमार, अमन अग्रवाल, आनंद मोदी, विकास सिंघल, राज अग्रवाल आयुष मोदी, आनंद मोदी, सुमन दत्ता, गुलशन अग्रवाल विक्रम अग्रवाल, संजय अग्रवाल, प्रतीक अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, सहित सभी सदस्यगण जुटे हैं।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें