होम Chhattisgarh सारंगढ़ /बिलाईगढ़

वाहन चालक किसी के बहकावे में नहीं आए- कलेक्टर के एल चौहान

192

सारंगढ़ बिलाईगढ़/ सारंगढ़ बिलाईगढ़ कलेक्टर के एल चौहान ने कलेक्टोरेट में संयुक्त बैठक लिया, वाहन चालक संघ और परिवहन यूनियन ने कलेक्टर,चौहान को बताया कि सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में हड़ताल नही है, जिले में बस ट्रक परिचालन में कोई भी दिक्कत नहीं है,

कलेक्टर ने कहा कि केंद्र सरकार ने स्पष्ट किया है, कि हिट एंड रन मामलों के लिए लाए गए कानून को लागू नहीं किया गया है, अभी पुराना कानून ही लागू है,उन्होंने कहा कि वाहन चालकों को किसी भी प्रकार के बहकावे में आने और भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है,

साथ ही भ्रामक जानकारी से बचने की समझाईश दी,,बैठक में राइस मिल एसोसिएशन, व्यापारियों, आरटीओ, वाहन संघ जिला अध्यक्ष, अपर कलेक्टर निष्ठा पाण्डेय तिवारी, एसडीएम डॉ स्निग्धा तिवारी, वासु जैन, डीएसपी मनीष कुंवर, आरटीओ बलौदाबाजार से अधिकारी भूपेंद्र कुमार, निरीक्षक कौशिल्या रात्रे, खाद्य अधिकारी चित्रकांत ध्रुव, डीएमओ मनोज यादव उपस्थित थे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें