होम Chhattisgarh रायगढ़

इप्टा के राष्ट्रीय नाट्य समारोह में आज होगा दो नाटको का मंचन–

50

रायगढ़ / इप्टा के पांच दिवसीय नाट्य समारोह के आज दूसरे दिन इप्टा रायगढ़ की दो प्रस्तुतियां होंगी, जिसमें “जितने लब उतने अफसाने” व “उत्तर कामायनी” नाटक का मंचन पोलिटेक्निक ऑडिटोरियम में शाम 7 बजे से होगा, नाटक “जितने लब उतने अफसाने” पति-पत्नी के बीच नोक झोक के माध्यम से समाज में प्रेम को लेकर समाज की सोच को रेखांकित करता है,

पति अपनी लेखिका पत्नी को कहानी लिखने में मदद कर रहा है, लेकिन उसकी कहानी बड़े टेढ़े मेढ़े ढंग से रोचक होती जाती है, और उसका अंत सबको आश्चर्यचकित कर देता है,इस नाटक के लेखक है अख्तर अली और इस नाटक के निर्देशक है रविन्द्र चौबे,

दूसरा नाटक “उत्तर कामायनी” परमाणु विस्फोट के बाद की पृष्ठभूमि से यह नाटक शुरू होकर युक्रेन रूस इजराइल हमास युद्ध को इस तरह से प्रस्तुत करता है, कि आज किस कदर पूरी दुनिया बारूद के ढेर पर खड़ी है और केवल एक चिंगारी की जरूरत है और सब कुछ स्वाहा इस नाटक के लेखक है दलीप वैरागी और इस नाटक के निर्देशक है शयम देवकर,

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें