गौरेला-पेंड्रा-मरवाही /गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, यहां एक नाबालिग की हैवानियत का मामला आया है, एक 16 साल की नाबालिग को बंधक बनाकर युवा ने पहले दो दिनों तक उसके साथ दुष्कर्म किया,और फिर लड़की को उसकी मां और आरोपी ने बेहोश होने तक पीटा ,जब उन्हें लगा कि लड़की मर गई तो मां-बेटे ने उसे गांव से दूर एक तालाब में फेंक दिया,
इस सनसनीखेज वारदात का खुलासा होने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया, लेकिन उसकी मां अभी भी फरार है,मिली जानकारी के अनुसार 16 साल की नाबालिग अपने पुराने घर से बाहर जाते समय उसे गांव का ही आरोपी प्रताप सिंह ओट्टी मिला और घर छोड़ने के बहाने उसे बाइक पर बैठाकर जंगल की ओर ले गया, जहां उससे बलात्कार किया गया,
आरोपी ने पीड़िता को धमकी दी और उसे अपने घर ले गया,जहां उसे दो दिन तक बंधक बनाकर बलात्कार करता रहा, नाबालिग को आरोपी युवा और उसकी मां ने भी जमकर पीटा तो वह बेहोश हो गई, जिसके मरने की आशंका से एक तालाब में फेंक दिया,
इधर ग्रामीणों ने नाबालिग को अचेत देखा और उसके परिजनों को बताया,जिसके बाद परिवार ने उसे तालाब से बाहर निकालकर जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है,जहाँ पीड़िता की हालत पहले से बेहतर हो गई है,
मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे ने बताया कि पेंड्रा थाने में एक नाबालिग के गुमशुदगी का मामला दर्ज किया गया था, 29 दिसंबर को आरोपी प्रताप सिंह ओट्टी को गिरफ्तार कर लिया गया, पीड़िता और उसके परिजनों के बयान के आधार पर 376 पास्को एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया था,याचिकाकर्ता की मां भी खोजी जा रही है,