होम Chhattisgarh रायगढ़

प्लांट और ठेकेदार की मनमानी चरम पर राष्ट्रीय राजमार्ग पर अवैध फ्लाईएश का लग रहा ढेर,इधर कार्रवाई के नाम पर केवल कागजी खानापूर्ती–

64

रायगढ़ / प्लांट और ठेकेदार की मनमानी चरम पर राष्ट्रीय राजमार्ग पर अवैध फ्लाईएश का लग रहा ढेर,इधर कार्रवाई के नाम पर केवल कागजी खानापूर्ती, दरअसल राष्ट्रीय राजमार्ग 49 खरसिया-सक्ती रोड के ग्राम पतरापाली के राष्ट्रीय राजमार्ग पर अवैध रूप से फ्लाईएश डंप किया जा रहा है,

फ्लाईएश की समस्या को लेकर सरपंच छेदीलाल राठिया एवं सामाजिक कार्यकर्ता जयप्रकाश डनसेना, द्वारा कई बार पूर्व में लिखित एवं मौखिक रूप से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कार्रवाई के नाम पर कागजी कार्रवाई हो रहा कागजी कार्रवाई थी फीका पड़ गया है प्लांट की मनमानी और ठेकेदारों की दादागिरी चरम पर है,

फ्लाईएश राहगीरों पशु-पक्षी, जल जंगल जमीन सहित सभी को क्षति पहुंच रही है, जबकि सरकार को जल-जंगल-जमीन का विशेष संरक्षण करना चाहिए, लेकिन उल्टा सरकार इन लोगों को अधिक छूट देकर जल जंगल जमीन को नष्ट करने में तुली हुई है, लोगों का स्वास्थ्य और पर्यावरण दोनों प्रभावित हो रही है, अब नई सरकार आने से क्या ठोस कदम उठाएगी यह तो आने वाला समय ही बता पाएगा ?

वही मामले में खरसिया एसडीएम रोहित सिंह बताया कि अवैध फ्लाईएश डंपिग की जानकारी मुझे मिली है, और तत्काल ही पटवारी को जाचं का निर्देश दिया गया है, छानबीन कर फ्लाईएश को कहीं दूसरे जगह शिफ्ट करने को निर्देश दिया गया है और ट्रक मालिक को पकड़कर कार्रवाई करने की बात कही,

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें