होम Chhattisgarh रायगढ़

शराब पीने के रुपयों की मांग करते हुए बुजुर्ग से मारपीट करने वाले दो आरोपियों को चक्रधरनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल…..

77

रायगढ़ / बुजुर्ग से मारपीट करने वाले दो आरोपियों पर चक्रधर नगर पुलिस ने गैर जमानतीय धाराओं में अपराध दर्ज किया गिरफ्तार भेजा जेल, दरअसल घटना दिनांक 28.12.2023 को ग्राम बेहरापाली में रहने वाले सिद्धेश्वर मिश्रा उम्र करीब 77 वर्ष द्वारा थाना चक्रधरनगर में ग्राम महापल्ली के कृष्णा प्रधान उर्फ कुष्टो और उसके साथी द्वारा शराब पीने के लिये रूपये मांग कर गाली गलौच और मारपीट करने की रिपोर्ट दर्ज कराया गया था,

जिस पर संवेदनशीलता दिखाते हुये चक्रधरनगर पुलिस द्वारा तत्काल गैर जमानतीय धाराओं पर अपराध दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है, मामले में रिपोर्टकर्ता सिद्धेश्वर मिश्रा ने बताया कि वे मंदिरों का पूजा पाठ करते हैं,

दिनांक 27.12.2023 को छातामुडा बाईपास के पास शिव मंदिर में पूजा पाठ करने गये थे और वापस घर अपने TVS एक्सल से जा रहे थे, कि शाम करीब 06:30 बजे पहाड़ मंदिर शराब भट्टी के आगे हनुमान मंदिर के पास महापल्ली का कृष्णा प्रधान उर्फ कुष्टो और उसका दोस्त गाडी को जबरदस्ती रोककर शराब पीने के लिये 500/- रूपये मांगने लगे, जिन्हें रूपये नहीं देने पर गाली गलौच, मारपीट किये,वहां से आगे बढने पर दोबारा दोनों आरोपी रास्ते में रोककर मारपीट किये ,

थाना चक्रधरनगर में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रशांत राव आहेर के निर्देशन पर पीड़ित का मुलाहिजा कराकर आरोपियों के विरूद्ध रास्ता रोककर गाली गलौच और मारपीट कर गंभीर चोट पहुंचाने की सुसंगत धाराओं पर अपराध दर्ज कर तत्काल आरोपियों की पतासाजी, गिरफ्तारी के लिये पुलिस ने महापल्ली में दबिश दी,

पहले नामजद आरोपी कृष्णा प्रधान उर्फ कुष्टो पिता स्व.भुवनेश्वर प्रधान 51 साल निवासी महापल्ली को हिरासत में लिया गया और उसके साथी राज कुमार कुल्लू पिता मंगलू कुल्लू उम्र 30 साल निवासी डिपा पारा महापल्ली थाना चक्रधरनगर को हिरासत में लेकर दोनों आरोपियो को थाने लाया गया, जिन्हें अपराध में गिरफ्तार कर कोर्ट पेश कर जेल दाखिल किया गया है,

               

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें