होम Chhattisgarh रायपुर

ननिहाल से रामलला के लिए अयोध्या भेजा गया 300 मीट्रिक टन चावल,सीएम साय ने ध्वज दिखाकर किया रवाना–

81

रायपुर /मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने श्री राम मंदिर परिसर से 300 मीट्रिक टन चावल से भरे 11 ट्रकों को झंडी दिखाकर श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या के लिए रवाना किया, इस अवसर पर रायपुर सांसद सुनील सोनी, मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, मंत्री दयाल दास बघेल भी उपस्थित रहे,

इससे पहले श्रीराम मंदिर में सीएम साय को मोतीचूर के लड्डूओं से तौला गया,जिसके बाद भगवा ध्वज दिखाकर सीएम ने चावल से भरे ट्रकों को रवाना किया, श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए छत्तीसगढ़ से चावल के ट्रक को रवाना किया गया है, जिसे अयोध्या में होने वाले महाभंडारे में परोसा जाएगा,


आपको बता दें कि आगामी 22 जनवरी को अयोध्या स्थित श्रीराम जन्मभूमि में भव्य मंदिर का उद्घाटन होना है,साथ ही मंदिर में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी, इसके लिए तैयारी जोर-शोर से चल रही है वहीं प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के दौरान महाभंडारे का आयोजन किया जाएगा,जिसमें देश भर से आए हुए लाखों श्रद्धालु भोजन पा सकेंगे,

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें