होम Chhattisgarh रायगढ़

वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी को सुनील रामदास ने दी बधाई–

57

रायगढ़ / रामदास द्रौपदी फाउंडेशन के चेयरमैन व राम मंदिर रायपुर के उपाध्यक्ष सुनील रामदास ने रायगढ़ विधायक व प्रदेश के वित्त, वाणिज्यिक कर, आवास, पर्यावरण व योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी मंत्री ओम प्रकाश चौधरी को शुभकामना देते हुए कहा कि प्रशासनिक सेवा में रह चुके ओम प्रकाश चौधरी, प्रदेश के विकास के लिए बेहतर योजना बनायेंगे और उसका क्रियान्वयन भी पूरे सटीक ढंग से करेंगे, क्योंकि उनको प्रशासनिक अनुभव है, जो कि योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने में सहयोगी होगा।

किसी भी सरकार द्वारा बनाए गए योजनाओं का क्रियान्वयन उसका महत्त्वपूर्ण पक्ष होता है। जिसका उदाहरण देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार से लिया जा सकता है, मोदी जी के सरकार द्वारा बनाया गया योजना और उसका क्रियान्वयन जिस सटीकता से हो पाता है। उसी प्रकार प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सरकार द्वारा बनाए गए हर योजना को मूर्त रूप देने कार्य एक योग्य मंत्री के हाथों में है। इसलिए आशा ही नहीं, अपितु पूरा विश्वास है कि यह सरकार प्रदेश के हर व्यक्ति के सामाजिक, आर्थिक और शैक्षिक विकास पर आधारित योजनाएं बनायेगी और उसका लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति को मिलेगा।

क्योंकि मोदी जी के नेतृत्व में बनी प्रदेश की विष्णुदेव साय की सरकार के मंत्रिमंडल का हर सदस्य कर्तव्यनिष्ठ है। यही कारण है कि समाज के हर व्यक्ति के आर्थिक, सामाजिक और शैक्षणिक विकास के साथ-साथ राजनैतिक विकास को यह सरकार सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसीलिए मंत्रिमंण्डल की रूप रेखा भी प्रदेश में नूतन प्रयोगों के साथ देखी जा रही है और उस मंत्रिमण्डल में अहम जिम्मेदारी रायगढ़ के विधायक ओम प्रकाश चौधरी को मिला है, जिससे प्रदेश के लोगों का आर्थिक, सामाजिक व राजनैतिक विकास होना सुनीश्चित हो गया है। अतः प्रदेश के नूतन मंत्रिमण्डल के सदस्य ओपी चौधरी के साथ-साथ सभी मंत्री गण को अशेष शुभकामनाएं।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें