नव वर्ष 2024 के स्वागत के लिए नवनिर्मित अग्रोहा धाम में तैयार लायन्स क्लब रायगढ़ मिडटाउन……
रायगढ़ / नव वर्ष 2024 के स्वागत के लिए लायन्स क्लब रायगढ़ मिडटाउन के सदस्य नवनिशा को लेकर उत्साहित है,आयोजन समिति बड़े जोरों से नवनिशा कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे हुए है, नवनिशा रायगढ़ शहर में अग्र बंधु द्वारा नवनिर्मित अग्रोहा धाम में होने जा रही है,
नवनिशा जो कि लायन्स क्लब रायगढ़ मिडटाउन का नववर्ष का यह खास कार्यक्रम है, नव वर्ष मे रायगढ़ शहर का मनोरंजन करने और अपने अंदाज़ से सबको गुदगुदाने आ रहे हैं, लाफ्टर चैलेंज विनर सुनील पाल, वहीं इंडियन आइडल 13 विनर 2022 ऋषि सिंह व पूजा ठाकरे भी अपनी प्रस्तुति से लोगों को दिल जीतेंगे,
कार्यक्रम संयोजक राजेश अग्रवाल (बब्बल) ने बताया हमारा निरंतर प्रयास रहा है, हम हर बार कुछ नया दें और शहर में नवनिशा कार्यक्रम में अच्छे से अच्छा और नामचीन कलाकारों, सेलेब्रिटी, सिंगरो को उतारे, राजेश अग्रवाल ने नवनिशा कार्यक्रम के लिए आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहा नवनिशा एक जनवरी को अग्रोहा धाम में होने जा रही है,
लायन्स क्लब रायगढ़ मिड टाउन के अध्यक्ष विजय हरि अग्रवाल ने बताया आयोजन समिति पुरे तन मन से इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पुरे जोश के साथ लगी हुई है, मिड टाउन के सचिव अनुराग मित्तल ने मीडिया भाईयो से निरंतर मिल रहे सहयोग के लिए धन्यवाद देते हुए कहा हमारा प्रयास है नवनिशा एक परिवारिक वातावरण मे संपन्न हो और नवनिशा की रात को हम लोगो के लिए ज्यादा से ज्यादा रोमांचक बनाने का प्रयास कर रहे है,
लायन्स क्लब रायगढ़ मिडटाउन के राजेश अग्रवाल बब्बल, शिवशंकर अग्रवाल उपाध्यक्ष, मनोज अग्रवाल, आनंद बेरिवाल, विजय अग्रवाल ने बताया कि आगामी वर्ष से स्थानीय कलाकारों को भी अपने मंच पर स्थान प्रदान करेगी,जिसमे लोकल प्रतिभा को नेशनल स्तर पर एक अलग प्लेटफार्म मिल सके,
साथ ही उनकी संस्था आगामी नए वर्ष के जनवरी माह में जूटमिल क्षेत्र के स्कूलों में स्वेटर वितरण के साथ ही नि:शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन करेगी, उन्होंने चर्चा में बताया कि नवनिशा की शुरूआत 1995 में टॉउनहाल प्रांगण से प्रारंभ किया गया था जो आज शहर के अग्रबंधुओं द्वारा नवनिर्मित अग्रोहा धाम में होने जा रही है,