होम Chhattisgarh रायगढ़

महिला श्रमिक ने लगाई फांसी तो वही संदिग्ध हालत में मिली लेबर की लाश,पुलिस कर रही दोनों मामले की जाचं–

46

रायगढ़ / जिले के पूंजीपथरा थाना क्षेत्र स्थित सिंघल कंपनी की एक महिला श्रमिक ने बंजारी मन्दिर के कमरे में फांसी लगाते हुए जान गंवा दी तो वही श्याम इस्पात के ठेका मजदूर की लेबर क्वार्टर में संदिग्ध मौत हो गई, घटना मामले की विवेचना कर रहे सहायक उपनिरीक्षक जयराम सिदार ने बताया कि तराईमाल स्थित बंजारी मन्दिर में साफ सफाई का काम करने वाली राधिका सिदार के आवासीय कमरे में उसकी बड़ी बहन पूजा सिदार पिता सुकुल साय 25 साल की म्यांर में बंधे चुनरी के फंदे पर लटकती लाश मिली,

मिली जानकारी के अनुसार जशपुर जिले में पत्थलगांव के ग्राम बहनाटांगर निवासी पूजा अपने माता-पिता के साथ आकर छोटी बहन राधिका के बंजारी मन्दिर स्थित आवासीय कमरे में रहते हुए सिंघल कंपनी में ठेकेदार के मातहत मजदूरी करती थी, पुलिस ने मृतिका के परिजनों से पूछताछ की तो पता चला कि वह पेटदर्द से काफी परेशान रहती थी,ऐसे में आशंका है कि उदर पीड़ा से निजात पाने के चक्कर में उसने कमरे को भीतर से बन्द करते हुए फांसी लगाई है,

वही दूसरे मामले में श्याम इस्पात के सामने लेबर क्वार्टर में तमनार थानांतर्गत ग्राम गोढ़ी निवासी नत्थूराम सिदार आत्मज सखाराम 49 वर्ष की बुधवार तड़के संदिग्ध हालत में शव पाया गया,5 माह पहले नत्थूराम पूंजीपथरा आकर श्याम इस्पात में ठेका मजदूरी करते हुए लेबर क्वार्टर में रहता था,पिछले 3-4 रोज से सीने में दर्द होने पर वह काम पर नहीं जा रहा था,

आशंका जताई जा रही है कि समभत: हार्टअटैक आने से उसकी मृत्यु हुई है, फिलहाल पोस्टमार्टम के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप पूंजीपथरा पुलिस मर्ग कायम करते हुए मामले की छानबीन कर रही है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें