रायपुर / आर्थिक तंगी से जूझ रहे सेन परिवार ने उठाया आत्मघाती कदम,पुत्री सहित दंपति ने कर ली खुदकुशी, दरअसल राजधानी रायपुर के टिकरापारा थाना क्षेत्र में मठपुरेना के कालोनी की जहां एक ही परिवार के तीन लोगों की आत्महत्या का मामला सामने आया है, आपको बता दे की मौके में घर पर पति, पत्नी और नाबालिग बेटी का शव फंदे पर लटका मिला है वही सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई,
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लखन सेन 48, उसकी पत्नी रानू 42 और बेटी पायल 16वर्ष का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला,बताया जा रहा है लखन सेन स्टील कारोबारी अशोक जैन के यहां ड्राइवर था,पुलिस के अनुसार लाश दो से तीन दिन पुरानी है, कमरे से बदबू आने पर लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी पुलिस को दी,
तीनों के शव अलग अलग तीन रस्सियों से एक ही पंखे पर लटके मिले, बताया जा रहा है दरवाजा अंदर से बंद नहीं था, पड़ोसियों के मुताबिक लखन व परिवार का पड़ोसियों से ज्यादा मेल जोल नहीं था इसलिए किसी ने ज्यादा ध्यान नहीं दिया , मृतक की तीन बेटियां हैं जिनमे से दो की 10 महीने पहले शादी कर दी गई थी,फ़िलहाल पुलिस मामले की गहन छानबीन में जुट गई है,