होम Chhattisgarh दुर्ग

भिलाई इस्पात संयंत्र में लगी भीषण आग,जान बचाकर भागे कर्मचारी…

56

दुर्ग /दुर्ग जिले के भिलाई इस्पात संयंत्र में लौह उत्पादन के लिए बनाए गए रॉ मटेरियल डिपार्टमेंट में आग लगने की खबर सामने आई है, हादसे के समय करीब 35 कर्मचारी अधिकारी काम कर रहे थे,आग लगने की घटना के बाद सभी अपनी जान बचाकर भाग गए,रॉ मैटेरियल मिक्सिंग के लिए बने बंकर के ऊपर कहीं से ऑयल का लीकेज हो रहा था, जिसकी वजह से आग लग गई,

जानकारी के अनुसार, किल्न के मोटरों को मेंटनेंस के लिए बन्द रखा गया था,जमीन पर गिरे हुए ग्रीस आयल की वजह से आग लग गई,बताया जा रहा है कि गैस पाइप लाइन की वजह से बड़ा हादसा हो सकता था, लेकिन समय रहते कोकओवन, प्लेट मिल और सेंट्रल सब स्टेशन की दमकल गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया,

आपको बता दें कि किलन में चूने का पाउडर बनाने के लिए बड़े-बड़े सेल बनाए गए हैं, किलन सेल में गैस के माध्यम से चूना पत्थर को तोड़कर पाउडर बनाया जाता है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें