होम Chhattisgarh रायगढ़

52 ग्रामों को ग्राम सह अक्षत कलश का वितरण भव्य शोभा यात्रा…………

40

रायगढ़ / अक्षत कलश वितरण समारोह के तहत चपले में संघ रचना की दृष्टि से चार मंडल छोटे मुड़पार, जैमुरा, चपले, भूपदेवपुर में आने वाले सभी 52 ग्रामों को ग्राम सह अक्षत कलश का वितरण भव्य शोभा यात्रा एवं हिंदू सम्मेलन करने के पश्चात् किया गया इसमें आस पास के ग्रामों से सैकड़ों की संख्या में माताएं बहनें और पुरुष शामिल हुए,

सभी में गजब का उत्साह देखा गया, पूरा चपले जय श्री राम के नारों से गूंज उठा उक्त कार्यक्रम अग्रसेन रेस्टोरेंट चपले से प्रारंभ होकर बायंग चौक होते हुऐ चपले ग्राम के गली मुहल्ले से गुजरते हुए विख्यात काली माता के पंडाल तक पहुंचा जहाँ हिंदू समाज द्वारा हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्री शिवचरण दास जी वैष्णव, श्री हरिदास जी वैष्णव, श्री बुदेश्वर महंत जी तथा खण्ड सेविका श्रीमती प्रेमा पटैल दीदी जी और सह  सेविका श्रीमती मंजू पटैल दीदी जी मंच में मंचासिन रहे,

जिसमें श्री राम मंदिर निर्माण गृह संपर्क अभियान के खरसिया खण्ड संयोजक श्री बुदेश्वर महंत जी मुख्य वक्ता रहें जिन्होंने राम मंदिर निर्माण के संबंध में 1528 से लेकर आज तक के हुए हिंदू साधुओं एवम कारसेवकों के बलिदान के बारे में बताते हुए राम जन्म भूमि में श्री राम जी दर्शन दिए उसका वर्णन किए तथा वर्तमान समय तक किन किन परिस्थितियों का सामना करते हुए पहुंचे उसके बारे में जानकारी देते हुए लाखों साधु संतों और कार सेवकों के बलिदानों को पुनः याद किए इसके पश्चात् सभी मंडलों के ग्रामों को अक्षत कलश का वितरण किया गया,

सभी ग्राम वाले अपने अपने ग्रामों में पहुंचकर देर रात्री बाजे गाने एवं आतिश बाजी से अक्षत कलश का स्वागत किए, इसमें मुख्य रूप से ग्राम भैनापारा एवम् लोढ़ाझर के राम भक्तों में गजब का उत्साह देखा गया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें