रायगढ़ / दो अलग-अलग मामलों में दो आरोपियों से 35 लीटर महुआ शराब जप्त,अवैध शराब पर कोतरारोड़ पुलिस की कार्यवाही, दरअसल रायगढ़ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार द्वारा अवैध शराब पर जागरूकता के साथ प्रभावी कार्यवाही के दिए निर्देशों के क्रम में थाना प्रभारी कोतरारोड़ निरीक्षक विजय चेलक के नेतृत्व में कोतरारोड पुलिस द्वारा लगाये मुखबीरों से अवैध शराब बनाने एवं अवैध बिक्री की सूचनाओं लेकर ग्राम बोकरामुडा और ग्राम कृष्णापुर में शराब रेड कार्यवाही किया गया है,

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोतरा रोड थाना प्रभारी निरीक्षक विजय चेलक को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम बोकरामुडा का में आरोपी सहेत्तर सारथी अवैध रूप से शराब की बिक्री कर रहा है, मुखबिर के सूचना पर तत्काल रेड कार्रवाई करने पर आरोपी सहेत्तर सारथी पिता फिरतु सारथी बोकरामुडा थाना कोतरारोड़ के पास से 25 लीटर महुआ शराब कीमत 2500/- रुपए तथा ग्राम कृष्णापुर में आरोपी रोशन चौहान पिता सुदन चौहान उम्र 26 वर्ष सा0 कृष्णापुर थाना कोतरारोड के घर में हाथ भट्टी से निर्मित महुआ शराब 15 लीटर कीमत 1500/- का विधिवत बरामद कर जप्त किया गया,

जिसपर थाना कोतरारोड़ में दोनों आरोपियों पर पृथक-पृथक धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है,थाना प्रभारी कोतरारोड़ निरीक्षक विजय चेलक के नेतृत्व शराब रेड कार्यवाही में सहायक उप निरीक्षक कुसुम कैवर्त, हेमसागर पटेल, प्रधान आरक्षक करुणेश राय, आरक्षक विकास कुजूर और राकेश नायक शामिल थे…

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें