रायगढ़ / तेज रफ्तार बाइक सवार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराये, मौके पर ही हो गई दोनों की मौत, मृतकों की नहीं हो सकी है अभी तक शिनाख्ती, मृतकों के कपड़ों से किसी कंपनी के सुरक्षाकर्मी होने का लगाया जा रहा है अंदेशा,
मिली जानकारी के अनुसार जिले के लैलूंगा थाना क्षेत्र एक बाइक सवार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराये है,जहाँ इस हादसे में बाइक सवार दो लोगों ने मौके पर दम तोड़ दिया है,ये घटना लारीपानी दुर्गापुर के पास हुई है,इधर घटना की सूचना मिलते ही लैलूंगा पुलिस स्टाफ मौके के लिए रवाना हुई है,
फिलहाल,अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है, मृतकों के पहने कपड़ों से अंदाजा लगाया जा रहा है कि दोनों किसी कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड हो सकते है,घटना कैसे हुई है यह अभी तक पता नहीं चल पाया है.?