होम Chhattisgarh रायगढ़

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के’विकसित भारत संकल्प यात्रा’वैन को ओ.पी.चौधरी ने हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना………..

40

रायगढ़ /प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ का वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से शुभारंभ किया, तो वही मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय वर्चुअल माध्यम से इस आयोजन में उपस्थित रहे,कलेक्टोरेट के सृजन सभाकक्ष में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में रायगढ़ विधायक श्री ओ.पी.चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, इस दौरान कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल, एसएसपी श्री सदानंद कुमार एवं सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्दर, डीएफओ सुश्री स्टायलो मण्डावी उपस्थित रही,


प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ हजारों गांवों के साथ डेढ़ हजार शहरों में भी पहुंच चुकी है,इनमें से अधिकतर छोटे छोटे कस्बे हैं, आज छत्तीसगढ़ से भी यात्रा का शुभारंभ हो गया है,मेरी नई सरकार से आग्रह है कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का अपने राज्य में तेजी से विस्तार करें,

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार परिवार के सदस्य की तरह आपकी चिंता कम करने का प्रयास कर रही है, 2047 में देश विकसित होकर रहेगा, इस विचार को लेकर चलना है,इस वातावरण को बनाने में यह संकल्प बहुत काम आयेगा,आप सभी विकसित भारत के संकल्प को आगे बढ़ाएं,


स्थानीय कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक श्री ओ.पी.चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश को एक विकसित राष्ट्र बनाने का सपना देखा है, एक विकासशील राष्ट्र को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए क्या-क्या आवश्यकताएं होती है,

इसको एक विजन के रूप में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी पूरा कर रहे है,देश जब अपनी आजादी का 100 वीं वर्षगांठ मनायेगी तो विकसित राष्ट्र के रूप में खड़ा होगा,विकसित भारत की संकल्पना के साथ रथ निकाले जा रहे है, जिसमें गरीब लोगों के लिए जितनी भी सेवाएं उपलब्ध है जैसे कृषि, स्वास्थ्य, आधार सहित अन्य सेवाएं उनके द्वार तक शत-प्रतिशत पहुंचाने का अभिनव प्रयास किया जा रहा है,

यह रथ प्रत्येक ग्राम पंचायत में जायेगी जहां 17 प्रकार की विभागीय सेवाओं का स्टॉल लगाकर योजनाओं की जानकारी के साथ सेवा प्रदान की जाएगी, उन्होंने सभी लोगों को योजनाओं का लाभ लेने हेतु अपील की, इस मौके पर विधायक श्री ओ.पी.चौधरी ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को बेहतर कार्य करते हुए इन सभी योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों तक पहुंचाने के निर्देश दिए, ताकि अधिक से अधिक लोग इस जुड़कर लाभान्वित हो सके,इस दौरान विधायक श्री ओ.पी.चौधरी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा वैन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया,

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें