होम Chhattisgarh गौरेला/पेंड्रा /मरवाही

रिश्तेदार महिला की आबरू लुटनेवाला शिक्षक पहुंचा सलाखों के पीछे–

55

पेंड्रा / जिले में रिश्तों को शर्मसार करने का मामला सामने आया है,यहां एक शिक्षक ने अपनी ही रिश्तेदार महिला को हवस का शिकार बनाया है,पीड़ित महिला ने पहले घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी,इसके बाद पीड़िता ने थाने पहुंचकर आरोपी शिक्षक के खिलाफ दुष्कर्म का अपराध दर्ज कराया है,पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच में जुट गई है,,

मिल रही जानकारी के अनुसार पेंड्रा थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला ने अपने परिजनों के साथ पहुंचकर शिक्षक तेरसु राम चौधरी के खिलाफ दुष्कर्म का अपराध दर्ज कराया है,पीड़िता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि तेरसु राम चौधरी जो पेशे से शिक्षक हैं, और उनके रिश्तेदार हैं,

दोनों का एक-दूसरे के घर आना-जाना भी होता रहता है इसी बीच बीते दिनों शिक्षक तेरसु राम उनके घर आया और मौका देखकर पीड़िता के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया,पीड़िता लगातार विरोध कर रही थी उसके बाद भी आरोपी ने रिश्ते को शर्मसार करते हुए उसके साथ दुष्कर्म किया और वहां से चला गया,

इसके बाद पीड़िता पहले तो लोक-लाज के चलते किसी से कुछ नहीं बोली पर जब महिला को अंदर ही अंदर घुटन महसूस होने लगी तो उसने घटना की जानकारी अपने पति को दी,पीड़ित महिला ने पति के साथ पेंड्रा थाने पहुंचकर आरोपी शिक्षक तेरसु राम चौधरी के खिलाफ दुष्कर्म का अपराध दर्ज कराया है,

पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर पतगवा गांव के रहने वाले और लटकोनी गांव के माध्यमिक शाला स्कूल में पदस्थ शिक्षक तेरसु राम चौधरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है, मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है,

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें