बलरामपुर / करंट से हाथी की मौत, घटना की खबर मिलने के बाद के बाद वन विभाग में मचा हड़कंप, दरअसल बलरामपुर जिले में राजपुर वन परिक्षेत्र अंतरगत नरसिंहपुर गांव में गन्ने के खेत में करंट लगाया गया था, जिसकी चपेट में एक जंगली हाथी आ गया,
इसकी चपेट में आने से हाथी की मौके पर ही मौत हो गई,ग्रामीणों की नजर जब हाथी के शव पर पड़ी तो इसकी सूचना फ़ौरन स्थानीय पुलिस और वन विभाग के अफसरों को दी गई, बहरहाल मामले की जाँच शुरू कर दी गई है,
मिली जानकारी के अनुसार, राजपुर वन परिक्षेत्र अंतर्गत नरसिंहपुर गांव में गन्ने के खेत में करंट लगाया गया था।जिसकी चपेट में एक जंगली हाथी आ गया, जिससे हाथी की मौके पर ही मौत हो गई, सुबह जब ग्रामीणों की नजर हाथी के शव पर पड़ी तो इसकी सूचना स्थानीय पुलिस और वन विभाग के अफसरों को दी गई, वन व पुलिस विभाग के अलावा छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारी कर्मचारी भी घटना स्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुटे हुए हैं,