नई दिल्ली /रांची/ कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों से मिले कैश का भंडार देखकर पूरा देश हैरान है। धीरज साहू के झारखंड से ओडिशा तक फैले साम्राज्य पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की छापेमारी में 353 करोड़ की नकदी बरामद की गई है,
#WATCH | Quantum of cash recovered and seized in Odisha, Balangir IT raids. pic.twitter.com/p7hWBkR6rZ
— ANI (@ANI) December 11, 2023
इस बीच सांसद का एक साल पुराना एक ट्वीट भी वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने खुद को देश में कालेधन को लेकर दुख जताया था और हैरानी जाहिर की थी कि लोग इतना कालाधन कैसे जमा कर लेते हैं,