होम Chhattisgarh रायगढ़

बाड़ी में बॉल आने पर फसल नुकसान होने की बात पर दो पक्षों मारपीट,पुलिस में मामला दर्ज–

72

रायगढ़ /रायगढ़ जिले के धरमजगढ़ थाना क्षेत्र में क्रिकेट खेलने के दौरान दो पक्षों में हुए विवाद हो गया,जिसके बाद मामला धरमजयगढ़ थाने जा पहुंचा, जहां पुलिस ने दोनो पक्षों की रिपोर्ट दर्ज कर मामले में संबंधित धाराओं के तहत कार्यवाही की है, दरअसल धरमजयगढ़ थानाक्षेत्र के बायसी कालोनी में एक पक्ष के प्रार्थी अमित राय ने पुलिस को दिए अपने शिकायत में बताया कि वो अपने साथियों के साथ माध्यमिक विद्यालय के मैदान में क्रिकेट खेल रहे थे,

तभी बॉल अधीर माझी के खेत बाड़ी में घुस गया जिसके बाद बॉल मांगने पर अधीर माझी फसल बर्बाद करने की बात को लेकर विवाद करने लगा और गाली गलौज करने के दौरान अधीर माझी के द्वारा कुल्हाड़ी के पिछले हिस्से से अमित राय को मारने लगा, जिस पर पुलिस ने अधीर माझी के खिलाफ आईपीसी की धारा 294,323,506 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है,

वही दूसरी तरफ अधीर माझी ने पुलिस को दिए अपने शिकायत में कहा कि 22 नवम्बर को तकरीबन दस बजे के आसपास अमित राय, विक्कू विश्वास,और बिट्टू विश्वास लोग क्रिकेट खेल रहे थे, इसी दौरान बार बार बाड़ी में बॉल आने पर फसल नुकसान होने की बात कहने पर तीनो युवक गाली गलौज के साथ मारपीट करने लगे और जब अधीर की धर्मपत्नी वहां पहुंची तो उसे भी गाली गलौज करते हुए उसके साथ अभद्र व्यवहार करने लगे, मामले में धरमजयगढ़ पुलिस ने तीनों युवक पर आईपीसी की धारा 294,323,34,506 के तहत मामला दर्ज करते हुए आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है,

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें