रायगढ़ /ग्राहक सेवा केंद्र में चोरों ने धावा बोलते हुए इलेक्ट्रॉनिक सामान और कैश समेत हजारों का माल पार कर दिया, चोरी की यह वारदात लैलूंगा थाना क्षेत्र की है, पुलिस से जानकारी के अनुसार ग्राम रेगड़ी निवासी विनोद चौहान वल्द गोवर्धन लाल तुर्री पारा रोड किनारे ग्राहक सेवा केंद्र संचालित करता है,
गोवर्धन ने अपनी पिता के बीमार होने पर कुछ दिनों से ग्राहक सेवा केंद्र को बन्द कर रखा था,इसका फायदा उठाते हुए अज्ञात तत्वों ने रात के अंधेरे में ग्राहक सेवा केंद्र के पीछे दरवाजे को तोडक़र भीतर दाखिल हुए और कम्प्यूटर सेट, सीलिंग पंखे, एटीएम स्वीप मशीन तथा गल्ले में रखे 10 हजार रुपए नगद पर भी हाथ साफ कर दिया,
सुबह रामलाल बंसोड़ ने ग्राहक सेवा केंद्र से संदिग्ध परिस्थितियों से सामानों को गायब देख दुकानदार को फोन कर घटना की सूचना दी तब कहीं जाकर विनोद को चोरी का पता चला,विनोद ने कोटवार हेमसागर चौहान और अन्य लोगों के साथ मौके का जायजा लेते हुए अपने स्तर पर खोजबीन भी की,
मगर न चोर मिला और न ही चोरी हुई सामानों की जानकारी मिली तो ऐसे में थक हारकर अब उसने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, फ़िलहाल लैलूंगा पुलिस भादंवि की धारा 457, 380 के तहत मुकदमा पंजीबद्ध करते हुए संदिग्धों से भी पूछताछ कर रही है,