होम Chhattisgarh रायगढ़

विधानसभा 2023- जिले में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न,मतदान के प्रति लोगों में दिखा भारी उत्साह…..

87

रायगढ़ / विधानसभा आम निर्वाचन-2023 के अंतर्गत आज जिले के सभी 4 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ,मतदान समाप्ति के पश्चात कुल 83.97 रहा जिले का मतदान प्रतिशत, मतदान के प्रति शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों का भारी उत्साह देखा गया,

वे स्वस्फुर्त मतदान हेतु मतदान केन्द्रों में पहुंचे एक ओर जहां नये युवा मतदाताओं में मतदान के प्रति ललक थी, वहीं वृद्धजन एवं महिलाएं भी पीछे नहीं थीं,शहरी क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों में सुरक्षा का व्यापक प्रबंध किया गया था,पुलिस अधिकारी, फोर्स लगातार गश्त कर रहे थे, वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी मतदान दलों को पुलिस प्रशासन द्वारा बेहतर सुरक्षा मुहैय्या कराई गई थी,


जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-15 लैलूंगा में मतदान 85.52 प्रतिशत रहा,इसी तरह विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-16 रायगढ़ में मतदान 78.78 प्रतिशत, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-18 खरसिया में मतदान 86.67 प्रतिशत एवं विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-19 धरमजयगढ़ में मतदान 86.00 प्रतिशत रहा,इस तरह पूरे जिले के चारों विधान सभा में 83.97 प्रतिशत मतदान रहा,


7 लाख 47 हजार 252 मतदाताओं ने किया मतदान- विधानसभा आम निर्वाचन-2023 अंतर्गत रायगढ़ जिले के चारों विधानसभाओं में 7 लाख 47 हजार 252 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, इनमें 3 लाख 70 हजार 843 पुरूष मतदाता, 3 लाख 76 हजार 397 महिला मतदाता एवं 12 थर्ड जेंडर शामिल हुए,


विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-15 लैलूंगा में 01 लाख 74 हजार 798 मतदाताओं ने मतदान किया,जिसमें 86 हजार 337 पुरूष एवं 88 हजार 461 महिला मतदाता शामिल थे,इसी तरह विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-16 रायगढ़ में 2 लाख 2 हजार 742 मतदाताओं ने मतदान किया, जिसमें 01 लाख 1 हजार 778 पुरूष, 01 लाख 956 महिला मतदाता एवं 8 थर्ड जेंडर शामिल थे,

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-18 खरसिया में 1 लाख 86 हजार 764 मतदाताओं ने मतदान किया,जिसमें 93 हजार 270 पुरूष, 93 हजार 491 महिला मतदाता एवं 3 थर्ड जेंडर शामिल थे,

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-19 धरमजयगढ़ में 1 लाख 82 हजार 948 मतदाताओं ने मतदान किया, जिसमें 89 हजार 458 पुरूष, 93 हजार 489 महिला मतदाता एवं 1 थर्ड जेंडर शामिल थे,


2018 में 82.96 था मतदान प्रतिशत- विधानसभा आम निर्वाचन-2018 की बात करें तो उस समय जिले के चार विधानसभाओं में कुल 82.96 था मतदान प्रतिशत, जिसमें पुरूष मतदाता 82.84 प्रतिशत एवं महिला मतदाता 83.10 प्रतिशत था, जिसमें विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-15 लैलूंगा में कुल 84.47 प्रतिशत, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-16 रायगढ़ में 76.49 प्रतिशत, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-18 खरसिया में 86.81 प्र्रतिशत तथा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-19 धरमजयगढ़ में कुल 85.67 तथा मतदान प्रतिशत,इस लिहाज से 2023 में हुए विधानसभा आम निर्वाचन में मतदान में 1 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है,

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें