होम Chhattisgarh रायगढ़

बीते चौबीस घंटे के भीतर पुलिस ने करीब 1,54,360/- रूपये का 850 लीटर देशी, अंग्रेजी और महुआ शराब किया जप्त–

65

रायगढ़ /छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन 2023 के द्वितीय चरण के लिए रायगढ़ जिले सहित 70 विधानसभा में आगामी 17 नवंबर को मतदान होना है,चुनाव को लेकर आज 15 नवंबर के शाम से सभी प्रकार के मदिरा दुकानें बंद रहेंगे ऐसे में शुष्क दिवस को देखते हुए शराब विक्रय के अवैध करोबार में लगे व्यक्तियों के द्वारा शराब संग्रहण करने हुए थे,

जिसकी जानकारी मिलते ही जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के दिशा निर्देशन पर चुनाव दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु जिले में अवैध शराब के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही किया गया, जिसमें रिकॉर्ड 850 लीटर अवैध शराब कोतवाली ,जूटमिल ,चक्रधरनगर, कोतरारोड़ ,खरसिया,तमनार ,छाल , लैलूंगा, पुसौर सहित विभिन्न थाना क्षेत्र से जप्ती की गई है,, प्रकरणों में 850 लीटर देशी, अंग्रेजी और महुआ शराब कीमत करीब 1,54,360/- रूपये का जप्त किया गया है


बाइट – 

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें