होम Chhattisgarh रायगढ़

निर्दलीय प्रत्याशी शंकर लाल अग्रवाल ने गांव में जनसंपर्क कर लोगों का लिया आशीर्वाद–

46

रायगढ़ / रायगढ़ विधानसभा के निर्दलीय प्रत्याशी शंकर लाल अग्रवाल ने पुसौर क्षेत्र के लगभग 20 गांव में जनसंपर्क कर लोगों का आशीर्वाद लिया है, बताया जा रहा है कि शंकर लाल की सक्रिय उपस्थितियों ने रायगढ़ के राजनीतिक हवा का रूप बदल दिया है,

शंकर लाल अग्रवाल ने पुसोर क्षेत्र के बाड़माल, रिंगलपाली, ठेंगापाली, छपोरा बोडाझरिया , कंदागड़ लोहाखान, महलोई, जुलेनपाली केसापाली, देवालसुर्रा ,आरमुडा, दर्रीपाली सोडेकेला, आदि क्षेत्रों के लगभग 20 गांव में सघन जनसंपर्क किया है,

चुनाव चिन्ह मिलने के बाद से गांव गांव जनसंपर्क करने से लोगो का शंकर लाल को भरपूर आशीर्वाद मिल रहा है,आज के दौरा कार्यक्रम के दौरान में बड़े संख्या में क्षेत्र की युवा और ग्रामीणों ने कांग्रेस और भाजपा जैसे राष्ट्रीय दलों को अलविदा कहकर शंकर लाल के साथ चल पड़े हैं,


जिसे दोनो राष्ट्रीय पार्टी के विधायक प्रत्याशियों की स्थिति कमजोर दिखाई पड़ रहा है,अमित शाह और भूपेश बघेल के चुनावी कार्यक्रम में केवल लोग देखने लिए गए हुए थे,लेकिन विधायक प्रत्याशी शंकरलाल के जनसंपर्क से क्षेत्र के मतदाता पूरे आत्मीयता से जुड़ रहे है,

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें