रायगढ़ / सुलभ शौचालय के पीछे मिला देशी/विदेशी शराब का जखीरा,पुलिस ने धारा 102 के तहत किया जप्त,दरअसल रायगढ़ कोतवाली के पेट्रोलिंग टीम को सूचना मिली कि स्थानीय केवडाबाड़ी बस स्टेंड के पास सुलभ शौचालय के पीछे बोरी व कार्टून में भारी मात्रा में शराब की बोतले रखी हुई है ,
सूचना पर तत्काल मौके पर पहुचीं पुलिस ने मौके से बोरी व कार्टून को चेक किया तो उसमे से भारी मात्रा में शराब की बोतले रखी हुई मिली,जिस पर पुलिस ने आसपास सामान के मालिक का तलाश किया पर वहां किसी के न मिलने पर थाना ले आई और धारा 102 के तहत कार्यवाही करते हुए लगभग 20 लीटर शराब कीमत 9,500/- को जप्त कर आगे की कार्यवाई शुरू कर दी है..