कवर्धा/कबीरधाम में हाथियों ने कई मकानों को तोड़ दिया और खेतों में लगी फसलों को रौंद दिया. बीते शनिवार को हाथियों ने आगरपानी गांव में तबाही मचाई है,गांव वालों के मुताबिक हाथियों का झुंड आधी रात के वक्त गांव में घुसा और घरों में रखे अनाज को हाथियों ने खा लिया,

वन विभाग के अनुसार 7 से 8 हाथियों का झुंड कान्हा नेशनल पार्क और अचानक मार्ग टाइगर रिजर्व एरिया की ओर से कबीरधाम में घुसा. आगरपानी गांव वाले इस बात से नाराज हैं कि हाथियों का झुंड अक्सर गांव में आकर तबाही मचाता है. सूचना के बाद भी वन विभाग की टीम हाथियों को रोकने और उनको भगाने में पूरी तरह से नाकाम रहता है,

घटना के बारे में ग्रामीणों का कहना है कि वो अपने अपने घरों में सो रहे थे तभी उनको अपने घर की दीवार हिलती दिखी. जब तक वो कुछ समझ पाते तब तक हाथियों ने घरों की दीवारों को तोड़ दिया और घर के कोने में रखा अनाज खा गए. घबराए गांव वाले डरकर जंगल की ओर भाग गए,

आगरपानी गांव वालों ने हाथियों के आने की सूचना भी वन विभाग की टीम को दी. वन विभाग की टीम सूचना मिलने के बाद भी मौके पर नहीं पहुंची जिससे ग्रामीणों में वन विभाग के खिलाफ काफी गुस्सा है, कुछ गांव वालों का दावा है कि मध्यप्रदेश के करंजिया गांव में हाथियों का झुंड उत्पात मचा रहा था, वन विभाग की टीम और गांव वालों ने हाथियों को वहां से खदेड़ा तो कुछ हाथी दूसरी ओर भागे जबकी दो हाथी झुंड से बिछड़ गए. बिछड़े हुए हाथियों की तलाश में ही ये झुुंड कबीरधाम पहुंचा था,

पिछला लेख शांतिपूर्ण चुनाव कराकर अच्छी यादें लेकर जाए पैरामिलिट्री फोर्स- सदानंद कुमार 
अगला लेखशहीदों के परिवारजनों से मिलने पहुचें पुलिस अधिकारी, भेंटकर जाना उनका कुशलक्षेम,दी गई दीपोत्सव की शुभकानाएं…..

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें