होम Chhattisgarh रायगढ़

विधायक प्रत्याशी शंकर लाल के चुनावी मैदान में आने से चुनाव हुआ दिलचस्प,सरिया क्षेत्र में मतदाता आटो रिक्शा छाप के साथ–

99

रायगढ़/चुनाव नजदीक आते ही सभी पार्टियों का प्रचार प्रसार जोरो पर चल रहा है,वही सबसे आगे समाज सेवी विधायक प्रत्याशी शंकर लाल अग्रवाल चल रहे है, जहा उनका सघन जनसंपर्क अभियान गांव गांव तक पहुंचकर मतदाताओं को गांव के विकास करने की जानकारी दे रहे है, और लोगो से आटो रिक्शा छाप के लिए आशीर्वाद ले रहे है,

सरिया क्षेत्र के गांव में पहुंचकर लोगो को क्षेत्र के विकास और आने वाले समय में युवाओं को कौशल विकास तकनीकी से जुड़ने का योजना बनाने की बात कही और महिलाओ को लघु उद्यम योजना में जुड़ने का एक बेहतरीन प्लान तैयार करने की बात कही गई,

ग्राम पुजारी पाली, पंचधार, छोटे नावापारा, बुदबुदा, रतनपाली, महाराजपुर, बिलाईगढ़, भीकमपुरा, कंडोला सुखापाली, बार, जामपाली और छुवारीपाली के ग्रामीणों ने शंकर लाल अग्रवाल का फूल मालाओं से स्वागत किए, जहा महिलाए और युवा आटो रिक्शा का समर्थन करते हुए साथ चलने की बात किया गया,ग्रामीण क्षेत्र में भाजपा कांग्रेस का विरोध किया जा रहा है, और निर्दलीय विधायक प्रत्याशी शंकर लाल को समर्थन करते हुए उन्हें रायगढ़ विधानसभा की नेतृव देने की चर्चा और मतदाताओ द्वारा संकल्प लिया जा रहा है,

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें