होम Chhattisgarh रायगढ़

पूर्वांचल क्षेत्र में श्रीमती सुषमा प्रकाश नायक जनसंपर्क अभियान,लोगो को कांग्रेस की रीति नीति से कराया अवगत–

78

रायगढ़ / रायगढ़ विधानसभा क्षेत्र में श्रीमती सुषमा प्रकाश नायक कांग्रेस को जीत दिलाने लगातार अग्रसर नजर आ रही है,जहा प्रतिदिन क्षेत्र के अलग अलग ग्रामों एवम शहरी क्षेत्र के विभिन्न वार्डो में जनसंपर्क के माध्यम प्रदेश कांग्रेस की रीति नीति से लोगो को अवगत कराते हुए कांग्रेस के पक्ष के मतदान करने अपील कर रही है,

यहाँ ये बताना लाजमी होगा कि यह पहली मर्तबा नही है, जब श्रीमती नायक ने घर की चार दिवारी को छोड़कर चुनावी समर में अपनी धाक जमाई है,उन्होंने लगातार सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय रहते हुए अपनी सहज सरल मिलनसार व्यवहार को लेकर लोगो के मन में भी अपनी अमिट छाप छोड़ी है,

जिसका जीवंत उदाहरण उनके जनसंपर्क अभियान के दौरान भी देखने को मिल रहा है,जहा ग्रामीण अंचलों में लोग उनके आगमन पर अभूतपूर्व स्वागत सत्कार करते देखे जा सकते है,जिसका कांग्रेस के पक्ष में सकारात्मक परिणाम से इंकार नहीं किया जा सकता है, जहा एक और विधायक प्रकाश नायक वही दूसरी और समूचा नायक परिवार भी कांग्रेस को जीत दिलाने कमर कस चुका है,

वही श्रीमती सुषमा प्रकाश नायक के लगातार जनसंपर्क से जहा विरोधी खेमों के होश उड़े नजर आ रहे है,वही लगातार रायगढ़ विधानसभा में कांग्रेस की स्थिति भी मजबूत नजर आ रही है,अपने अभियान के अगले पड़ाव में श्रीमती नायक द्वारा पूर्वांचल क्षेत्र के ग्राम कोलाईबहाल,कुकुरदा,लोइंग,महापल्ली में पहुंचकर कांग्रेस की योजनाओं एवम घोषणाओं से अवगत कराते हुए कांग्रेस को जीत दिलाने अपील की गई,

वही इस अवसर पर उन्होंने बताया कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने जो कहा है, उसे पूरा किया है।चाहे वह धान के मूल्य में वृद्धि की बात हो या फिर किसानों के कर्ज माफी का मसला हो,कांग्रेस अपने वायदे से बढ़कर आमजन के हित में कार्य करती रही है,एक बार फिर कांग्रेस द्वारा महिलाओ को उपहार स्वरूप गैस सिलेंडर के दामों में 5 सौ रुपए सब्सिडी प्रदान करने अपने घोषणा पत्र में वायदा किया गया है,जिससे भाजपा द्वारा ग्रहणियो के रसोई में बढ़ाए गए बोझ से राहत मिल सके,

आयोजित कार्यक्रम में श्रीमती सुषमा प्रकाश नायक के साथ उपस्थित जनप्रतिनिधियों में प्रमुख रूप से सरोज नंदे,अमित गुप्ता,गणेश अग्रवाल, बंटी नायक,कीर्ति नाई,प्रकाश अग्रवाल,मोहम्मद अख्तर,युवराज चौधरी,मोहन पटेल,वेदचंद गुप्ता, दिनुराम राठिया,मोहन निषाद,सत्यम पंडा,अशोक निषाद,राजकुमार राजपूत,उपेंद्र,मुकेश गुप्ता,सुरेश गुप्ता,रवि प्रकाश गुप्ता,सुमित राठिया,मनोज,बासु,का,हीरालाल निषाद,बाबूलाल सोनी,बिसी निषाद,तेजराम यादव, मुनु खड़िया, सहिनु चौहान,दिलीप किसान,राजेश यादव, पितवास सहित भारी संख्या में कांग्रेसीजन एवम गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही…

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें