गौरेला पेंड्रा मरवाही/गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले की एसएसटी टीम ने देर रात एक बड़ी कार्रवाई करते हुए तम्बाखू गुटखे से भरे तीन कंटेनर को जब्त किया है,कंटेनर दिल्ली से बैंगलोर जाने को निकला था पर दस्तावेज और कंटेनर की जांच के दौरान करीब 45 लाख का रुपयों के तम्बाकू के गुटखे बरामद हुआ है,

फिलहाल सही दस्तावेज में इवे परमिट नही होने के चलते एसएसटी की टीम ने गुटखा व तम्बाकू से भरे तीनो कंटेनर को 102 जप्ती की कार्यवाही करते हुए अग्रिम कार्यवाही के लिए मामले को जीएसटी टीम के हवाले कर दिया गया है,वहीं दूसरे चरण का मतदान होना है जिसमें 17 नवंबर को जिले में भी मतदान होना है,

जिसे लेकर पूरा प्रशासन मुस्तैद है बीती रात्रि जीपीएम एसएसटी की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दिल्ली से कर्नाटक के बैंगलुरू जा रहे तीन कंटेनर को रोका है,छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश की अंतरराज्जीय सीमा कबीर चबूतरा में रोका जहा पर कंटेनर की जांच दौरान छानबीन की गई, तो उसमें से राज निवास ब्रांड का गुटखा और तम्बाकू का जखीरा बरामद हुआ है,

सूत्रों की माने तो ये तीनो कन्टेनरों से गुटखा बिलासपुर लाया जा रहा था, लेकिन कबीर चबूतरा अन्तर्राज्यीय चेक पोस्ट पर जीपीएम प्रशासन की एसएसटी टीम ने तीनों कंटेनर को रोक लिया,जांच के दौरान कंटेनर में राज निवास कंपनी का गुटखा और तम्बाखू भरा पाया गया,

इसके अलावा एसएसटी ने तीनों वाहनों को उचित कार्रवाई के लिए थाना गौरेला के सपुर्द कर दिया जहा पर पुलिस ने मामले में 102 जप्ती की कार्यवाही करते हुए इवे परमिट ना होने और एक बड़े कर चोरी के अंदेशे से मामले को जीएसटी के हवाले कर दिया है,

वही जीएसटी टीम भी मौके पर पहुचकर मामले में कंटेनर चालको का बयान दर्ज कर मामले में अग्रिम कार्यवाही में जुट गई है, तो वही जानकारी के अनुसार छानबीन के दौरान तीनों वाहनों के माल का बिल तो पाया गया है,लेकिन ई वे बिल जनरेट नहीं होने के कारण तीनों कन्टेनरों को जीएसटी ने अपने कब्जे में ले लिया है,

जीएसटी के अधिकारियों के अनुसार मामला काफी गंभीर है ऐसे प्रकरणों में सामग्री के मूल्य से 200 गुना राशि का वसूली का प्रावधान है, फिलहाल गौरेला पुलिस ने मामला जीएसटी के हवाले कर दिया है, जिसके बाद जांच सभी दिशाओं को ध्यान में रखते हुए की जा रही है, आशंका यह भी है कि तीनों कंटेनर दिल्ली से बैंगलुरू के नाम पर बिलासपुर या छत्तीसगढ़ में ही किसी बड़े प्रतिष्ठान के लिए गुटखा और तम्बाकू लेकर आ रहा था,

पिछला लेखसरकारी सिस्टम की शर्मनाक तस्वीर-देखे वीडियों
अगला लेखशहर वासियों से मिलकर अपने लिए आशीर्वाद ले रहे हैं शंकर लाल…..

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें