होम Chhattisgarh रायगढ़

मोदी जी के नीति व महेश साहू के व्यक्तित्व प्रभावित होकर कांग्रेसी नेता घनश्याम साहू ने किया भाजपा प्रवेश–

49

रायगढ़ / खरसिया विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी महेश साहू को मतदाताओं द्वारा अपार आशीर्वाद दिया जा रहा है, ताकि इस विधानसभा क्षेत्र में सही नेतृत्व करने वाले नेता और एक अच्छा शासक बने सके, जिस तरह से खरसिया क्षेत्र में अराजकता का माहौल भ्रष्टाचार पनप रहा है,

आने वाले युवाओं का भविष्य अंधकार मय दिख रहा है, इसलिए क्षेत्र के मतदाता पूरे मन बनाकर परिवर्तन का ही आस बनाए हुए है और महेश साहू को नेतृत्व देने के लिए कार्यकर्ता घर घर पहुंच रहे है, वही भाजपा सूपा मंडल में एक वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कौवाताल निवासी घनश्याम साहू भाजपा में कार्यकर्ता के रूप में शामिल हुआ,

घनश्याम ने कहा की कांग्रेस का गलत रीति नीति और कांग्रेसी नेताओ का गलत रूप से दबाव मुझे बिल्कुल ही पसंद नही आया और मैं भाजपा के मोदी जी के नीति व महेश साहू के एक बेहतरीन व्यक्तित्व को पसंद किया, जिससे मैं भाजपा में प्रवेश किया हूं,

घनश्याम साहू भाजपा में प्रवेश करते ही सूपा के कार्यकर्ताओ के साथ गांव गांव पहुंचकर महेश साहू के लिए मतदाताओं से आशीर्वाद मांगा, जहा सभी कार्यकर्ता एक जुट होकर भाजपा की बेहतरीन मोदी गारंटी घोषणा को आमजनताओ तक पहुंचा रहे है,

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें