रायगढ़ /नशे में डूबे एक कार चालक ने शराब में जहर मिलाकर पीते हुए अपनी ईहलीला खत्म कर ली वहीं, पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जिले के तमनार थानांतर्गत ग्राम धौराभांठा निवासी नंदकुमार सारथी आत्मज चमार सिंह (37 वर्ष) कार चलाने का काम करता था और शराब पीने का आदि होने के कारण वह शारीरक तौर पर कमजोर हो गया था, मगर मदिरापान नहीं छोड़ पाने के कारण परिजनों के साथ साथ खुद भी परेशान रहने लगा था,
ऐसे में शराब के साथ वह कीटनाशक दवा मिलाकर पी गया,नंदकुमार की हालत बिगडऩे पर परिजन उसे नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए तो तमनार से उसे रायगढ़ रेफर कर दिया गया,ऐसे में मेकाहारा में दाखिल चालक ने सघन इलाज के दौरान रविवार शाम लगभग साढ़े 5 बजे दम तोड़ दिया,फ़िलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर अपनी आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है,